सरायगढ़. पंचायत भवन सरायगढ़ में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय राजद कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड अध्यक्ष राम नंदन यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में बूथ कमेटी का गठन कर सभी बूथों पर पंचायत अध्यक्षों द्वारा कम से कम 50 सदस्यों को सदस्यता अभियान प्रारंभ किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व आईआरएस सह राजद नेता बैधनाथ मेहता ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव वर्ष 2025 में बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा. तेजस्वी यादव के हाथों को मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया. उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत और धारदार बनाते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया. बैठक में जिला कार्यकारी अध्यक्ष ई विद्याभूषण यादव ने कहा कि सभी पंचायतों में जाकर सभी वर्गों को दल में जोड़ते हुए सदस्यता अभियान को सफल बनाना है. बैठक में राज कुमार यादव, मो सलीम, संपत्ति लाल यादव, भगवानी शर्मा, महादेव यादव, मनोज यादव, लखन मेहता, सीता राम मंडल, उपेंद्र यादव, रामदेव यादव, बिनोद कुमार, मो गफ्फार, कुमारी मधु यादव, राजेश्वर यादव सहित दर्जनों राजद कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है