सीवान. राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के निर्देश पर शिक्षा की गुणवत्ता एवं विद्यार्थियों में गुणात्मक सुधार के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के व्याख्याताओं को एक शहरी व एक ग्रामीण सहित दो विद्यालय अनुश्रवण के लिए आवंटित किया गया है. इस संबंध में प्रभारी प्राचार्य डा. शिशुपाल सिंह ने आदेश भी जारी कर दिया है. प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने की मुहिम शुरू की गई है.आदेश के अनुसार व्याख्याता विजया को प्राथमिक विद्यालय खुरमाबाद व मध्य विद्यालय बरहन गोपाल, सोनी तरन्नुम को मखदुम सराय हिंदी व मध्य विद्यालय अमलोरी, कुमारी खुशबू को प्राथमिक विद्यालय गणेश स्मारक व प्राथमिक विद्यालय अमलोरी बालिका विद्यालय आवंटित किया गया है. इसके अलावा नागेंद्र राय को प्राथमिक विद्यालय फतेपुर व प्राथमिक विद्यालय सरसर बालिका, डा. शिशुपाल सिंह को अभ्यासार्थ मध्य विद्यालय व मध्य विद्यालय ओरमा मुकुंद, डा. रामकृष्ण को नवका टोला ओरमा व उत्क्रमित उच्च विद्यालय सरसर, डा. मनोज कुमार को एसकेजीएम स्कूल व उत्क्रमित उच्च विद्यालय सरावें, संजय कुमार सिंह को प्राथमिक विद्यालय काली स्थान टड़वा व नया प्राथमिक विद्यालय लुहसी कला, कनिष्क कृष्ण को प्राथमिक विद्यालय बदरुद्दीन हाता व मध्य विद्यालय बलेथा, नवीन कुमार को मध्य विद्यालय कचहरी व उत्क्रमित मध्य विद्यालय मर्दापुर, डा. ओंकार नाथ मिश्रा को उत्क्रमित मध्य विद्यालय टड़वा व प्राथमिक विद्यालय मर्दापुर, राजेश कुमार को मध्य विद्यालय नगर पालिका व नया प्राथमिक विद्यालय गोपलापुर, डा. सैयद मोहम्मद अयूब को नया प्राथमिक विद्यालय रघुहाता व नया प्राथमिक विद्यालय छक्का टोला के अनुश्रवण की जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही शीतांशु कुमार को प्राथमिक विद्यालय इस्लामिया उर्दू व उत्क्रमित मध्य विद्यालय बघड़ा, डा. सत्येंद्र कुमार पांडेय को आदर्श मध्य विद्यालय व उत्क्रमित मध्य विद्यालय जमसीकरी तथा विश्वामित्र मिश्रा को मध्य विद्यालय रेलवे कालोनी व अपग्रेडेड उच्च विद्यालय बिंदुसार हामिद विद्यालय आवंटित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है