15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhapra News : गंगा स्नान के दौरान दो भाई डूबे, एक की मौत

Chhapra News : डोरीगंज के खतरनाक और प्रतिबंधित बंगाली बाबा घाट पर शुक्रवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. गंगा नदी में नहाने आये दो सगे भाई अचानक डूबने लगे. जिसे देख घाट पर मौजूद जय चिरांद गोताखोर दल के सदस्य बबन महतो ने तत्परता दिखाते हुये एक बच्चे को तो बचा लिया, किंतु उसके छोटे भाई 12 वर्षीय किशोर विवेक को नहीं बचाया जा सका.

डोरीगंज/छपरा.

डोरीगंज के खतरनाक और प्रतिबंधित बंगाली बाबा घाट पर शुक्रवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. गंगा नदी में नहाने आये दो सगे भाई अचानक डूबने लगे. जिसे देख घाट पर मौजूद जय चिरांद गोताखोर दल के सदस्य बबन महतो ने तत्परता दिखाते हुये एक बच्चे को तो बचा लिया, किंतु उसके छोटे भाई 12 वर्षीय किशोर विवेक को नहीं बचाया जा सका. एसडीआरएफ और गोताखोरों की घंटों की मशक्कत के बाद विवेक का शव निकाला गया. मृत 12 वर्षीय किशोर विवेक कुमार अवतार नगर के नरांव टोला निवासी राकेश कुमार राय का बेटा था. जिसकी इस हादसे में डूबने से मौत हो गयी. वहीं इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा था. लोगों का कहना था कि घाट को जिला प्रशासन के द्वारा खतरे के लिहाज रेड जोन घोषित कर पिछले कई वर्षों से प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया जा चूका है, जहां लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से चेतावनी का एक बैनर भी लगाया गया है बावजूद यहां हादसे क्यों रुक नहीं रहे? आखिर कब तक प्रशासन की लापरवाही मासूम जानें लेती रहेगी. स्थानीय लोगों के मुताबिक पुराने घाट को तोड़ दिया गया, लेकिन नया घाट इसलिये नहीं बनाया गया ताकि लोग यहां स्नान ही न करें. क्या प्रशासन सिर्फ हादसे के बाद जागने का इंतजार करता है. लोगों का कहना था कि आखिर जिम्मेदार संवेदक पर कार्रवाई क्यों नहीं की जाती. चिरांद विकास परिषद के संरक्षक नागा बाबा ने कहा है कि घाट निर्माण एजेंसी पर तुरंत जांच टीम गठित कर कार्रवाई होनी चाहिये. संवेदक पर हत्या की प्राथमिकी क्यों नहीं दर्ज की जाती. लोगों ने बताया कि हर साल प्रशासन की लापरवाही एक ही कहानी दोहराती है. प्रतिबंध के बावजूद घाट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम क्यों नहीं किए गए थे. यदि प्रशासनिक निगरानी की व्यवस्था यहाँ चुस्त दुरुस्त होती तो आज यह हादसा न होता.

अनियंत्रित होकर बाइक पेड़ से टकरायी युवक की मौतरसूलपुर(एकमा). स्थानीय थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में सड़क दुर्घटना में 30 वर्षीय बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गयी. मृतक की पहचान माधोपुर गांव निवासी सरल साह का पुत्र मुन्ना साह बताया जाता है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुन्ना के भाई की शादी तय हुई थी. सगे संबंधीयों की विदाई के लिये वह रसूलपुर बाजार से कपड़े की खरीदारी कर घर लौट रहा था तभी उसकी बाइक अनियंत्रित होकर एक वृक्ष से टकरा गयी जिससे वह गिर कर जख्मी हो गया और मौके पर उसकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें