छपरा.
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना व जिला प्रशासन सारण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को राजेंद्र स्टेडियम में खेला गया. रोमांचक मुकाबला में एकलव्य ने सारण को 23-19 गोल के अंतर से पराजित कर विजेता ट्रॉफी अपने नाम किया, जबकि मेजबान सारण उपविजेता बना. जबकि तृतीय स्थान की ट्रॉफी संयुक्त रूप से पटना और जहानाबाद को मिला. फाइनल मैच में मुख्य अतिथि प्रमंडलीय अधीक्षक सारण मो शमीम अंसारी व जिला हैंडबॉल सचिव सह प्रतियोगिता के तकनीकी संयोजक संजय कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस कराया. प्रमंडलीय अधीक्षक ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुये कहा कि खेल से अनुशासन के साथ सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है. आज बिहार में सरकार के प्रयास मेडल लाओ नौकरी पाओ का सीधा लाभ खिलाड़ियों को मिल रहा है. प्रतियोगिता की सफलता खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन व सराहनीय तकनीकी संयोजन रहा. बेस्ट प्लेयर का अवॉर्ड एकलव्य के छोटू जबकि बेस्ट गोलकीपर सारण बबलू पंडित को मिला. मौके पर राज्य खेल प्राधिकरण से प्रतिनियुक्त तकनीकी पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, रितेश कुमार सिंह, बबलू कुमार, राधा कुमारी, मुकेश कुमार झा, संजीव कुमार, अभिषेक कुमार सिंह, अमित कुमार, राजा कुमार सिंह, आकाश कुमार के अलावे वॉलेंटियर ऋषिराज शर्मा, रवि कुमार, को जबकि आयोजन में सराहनीय सहयोग के लिए अमित गिरी, कैशर अनवर डब्लू, खुर्शीद आलम, कुंदन कुमार को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है