कुंडहित. प्रखंड सह अंचल कार्यालय व मॉडर्न पब्लिक आवासीय विद्यालय में भगवान बिरसा मुंडा के चित्रपट पर माल्यार्पण कर झारखंड स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर प्रखंड सह अंचल कार्यालय को लाइटिंग से सजाया गया. मॉडर्न पब्लिक आवासीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक भजहरि मंडल ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा झारखंड के महानायक थे, जिन्होंने देश की आजादी के लिए देशवासियों को संगठित करते हुए अंग्रेजों के विरोध में लड़ाई लड़ी थी. भगवान बिरसा मुंडा का जन्म 15 नवंबर 1875 ईस्वी को उलीहातू में हुआ था. प्रखंड कार्यालय में बीडीओ जमाले राजा व उनके सहकर्मी, मॉडर्न विद्यालय में शिक्षक धनंजय मंडल, गोपीनाथ मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है