नूरसराय.
बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री व जदयू के कद्दावर नेता श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार में हर भूमिहीनों गरीबो को अपना जमीन व अपना घर होगा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच है कि कोई भी गरीब बगैर घर के ना रहे ये बाते मंत्री कुमार ने प्रखंड परिसर में राजस्व व भूमि सुधार विभाग द्वारा आयोजित जमीन का पर्चा वितरण के दौरान कह रहे थे वही उन्होंने कहा कि जिस गरीब भूमिहीन के पास अपना जमीन नही है उसे खरीदने के लिए सरकार एक लाख रुपये मुहैया करायेगी. नालन्दा के राजगीर में आज अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का निर्माण कराया गया है जहां आज एशियन हॉकी का मैच हो रहा है जिसमे भारत सहित छह अन्य देश चीन जापान मलेशिया दक्षिण कोरिया के खिलाड़ी खेल रहे ये कोई सोचा नही था जो सम्भव हुआ वह दिन दूर नही जब राजगीर क्रिकेट स्टेडियम के आइपीएल सहित अन्य अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन हो रहा है हमलोग काम पर विश्वास करते है. वहीं इस अवसर पर सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने कहा कि बिहार में न्याय के साथ विकास कर रही बिहार में विकास की गंगा बह रही है. बिहार में जो विकास का कार्य हुआ है उसका अनुकरण दूसरे राज्य में हो रहा है बिहार में गरीब मजदूर किसान के बच्चे सरकारी स्कूल में स्मार्ट क्लास में पढ़ाई कर रहे हैं. ये सब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दूरगामी सोच का नतीजा है. इस अवसर पर जदयू के वरिष्ट नेता राजेन्द्र प्रसाद बीडीओ जियाउल हक सी ओ दीपक कुमार प्रखण्ड प्रमुख रेखा देवी जदयू प्रखंड अध्यक्ष सोनी लाल विक्की कुमार जदयू नेता सुधीर कुमार अभिषेक कुमार उर्फ बंटू शैलेन्द्र चौहान जयप्रकाश शास्त्री आदि लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है