12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महंगी सब्जियों ने बिगाड़ा रसोई का बजट, कई फलों से महंगा बिक रहा टमाटर

पिछले एक सप्ताह से सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. सब्जियों की महंगाई से जेब का बजट बिगड़ रहा है. सबसे ज्यादा महंगाई तो सलाद और कई सब्जियों में प्रयोग होने वाले टमाटर पर छाई है.

हिलसा.

पिछले एक सप्ताह से सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. सब्जियों की महंगाई से जेब का बजट बिगड़ रहा है. सबसे ज्यादा महंगाई तो सलाद और कई सब्जियों में प्रयोग होने वाले टमाटर पर छाई है. हिलसा शहर के सब्जी मंडी में कम सब्जियां आने के कारण खुदरा विक्रेता भी सब्जी का रेट बढ़ाकर बेच रहे हैं. खासकर शहर के बरूणतल, स्टेशन रोड,योगीपुर रोड, सिनेमा मोड, जनता मार्केट इत्यादि जगहों पर बढे हुए सब्जियों के रेट है. अब तो टमाटर-मिर्च की चटनी बनाना भी भारी पड़ रहा है. लहसुन के मूल्य ने पहले ही उपभोक्ता का चेहरा सफेद किया हुआ है. चटनी में उपयोग की जाने वाली अन्य सब्जियों के मूल्य में भी तेजी आई है. मंडियों में सब्जियों और फलों की आवक कम होने से प्याज, आलू और टमाटर जैसी अधिकांश मुख्य सब्जियां ऊंची कीमतों पर बिक रही हैं. उपभोक्ता टमाटर के लिए 50 रुपये प्रति किलो या उससे अधिक का पेमेंट कर रहे हैं. पिछले कुछ हफ्तों में मौसम की वजह से कुछ सब्जियों के दाम दोगुने हो गए हैं. हालांकि कई फलों की अपेक्षा सब्जियों के दाम अधिक है. आलू पुराना 28 रुपये प्रति किलो,नया आलू 50 रुपये प्रति किलो,टमाटर 50 रुपये प्रति किलो, बैंगन 30 रुपये प्रति किलो, भींडी 30 रुपये प्रति किलो, परवल 50 रुपये प्रति किलो, प्याज 60 रुपये प्रति किलो, बंधा गोभी 40 रुपये पीस, फूलगोभी 25 रुपये पीस, गाजर 80 रुपये प्रति किलो, लसून 280 रुपये प्रति किलो, आदी 80 रुपये प्रति किलो, करेला 20 रुपये प्रति किलो, शिमला मिर्च 140 रुपये प्रति किलो, सीम 50 रुपये प्रति किलो चुकंदर 70 रुपये प्रति किलो, मूली 30 रुपये प्रति किलो, धनिया 80 रुपये प्रति किलो, हरा मिर्च 40 रुपये प्रति किलो, आमला 50 रुपये प्रति किलो, पपीता 30 रुपये प्रति किलो, शकरकंद 50 रुपये प्रति किलो, बोरा 50 रुपये प्रति किलो, बीन्स 80 रुपये प्रति किलो, मशरूम 250 रुपये प्रति किलो, खीरा 40 रुपये प्रति किलो, कद्दू 25 रुपये पीस, ओल 60 रुपये प्रति किलो इत्यादि शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें