15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खदान ब्लास्टिंग में सुरक्षा मानक की नहीं करें अनदेखी : डॉ सुगेश

चितरा कोलियरी के क्षेत्रीय कार्यालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल

चितरा. चितरा कोलियरी के क्षेत्रीय कार्यालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में शुक्रवार को खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) की ओर से कोलियरी में सुरक्षित ब्लास्टिंग ऑपरेशन के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें धनबाद जोन के डीजीएमएस की ओर से आये अधिकारी शामिल हुए. इस दौरान डॉ सुगेश कुमार, एमआर व एसके पेदादा की ओर से स्थानीय ब्लास्टिंग अधिकारियों को खदान में सुरक्षित ब्लास्टिंग के लिए आवश्यक जानकारी दी. साथ ही ब्लास्टिंग कार्य के सफल संचालन के लिए कई आवश्यक टिप्स दिये. साथ ही कहा कि कोयला खनन के लिए ब्लास्टिंग में उपयोग किये जाने वाले विस्फोटक का इस्तेमाल बारीकी से करें. कहा कि विस्फोटक को खदान में लाने और ले जाने में भी सुरक्षा मानकों का सावधानी से पालन करें. जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो. इसके अलावा अधिकारियों ने कई आवश्यक निर्देश भी दिया. वहीं, दूसरी ओर कार्यशाला के पूर्व डीजीएमएस के अधिकारियों ने कोलियरी में ब्लास्टिंग कार्य का जायजा लिया और ब्लास्टिंग की तीव्रता भी मापी. जबकि मंच संचालन वरिष्ठ निजी सहायक अनवर हुसैन ने किया. मौके पर कार्यशाला में डीजीएमएस के अधिकारी के अलावा कोलियरी महाप्रबंधक ओम प्रकाश चौबे, स्टाफ ऑफिसर दीपक कुमार झा, अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी, अमरकांत सिंह, मृत्युंजय चौधरी, जयकांत चौधरी, संदीप बर्नवाल, उदय कुमार, बीपी दास, बाबूधन सोरेन, मानिक कुमार पांडेय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें