15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी की प्राथमिकी दर्ज

विद्युत विभाग की टीम द्वारा गुरुवार 14 नवंबर को सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र में कई जगह विद्युत चोरी के खिलाफ छापेमारी की गयी.

सूर्यगढ़ा. सहायक अभियंता अरविंद कुमार के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम द्वारा गुरुवार 14 नवंबर को सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र में कई जगह विद्युत चोरी के खिलाफ छापेमारी की गयी. कन्या अभियंता नीरज कुमार के लिखित बयान पर 6 लोगों के खिलाफ सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 310/24 के तहत विद्युत चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. विद्युत विभाग की टीम द्वारा सूर्यगढ़ा बाजार बड़तल्ला मुहल्ले में सीताराम साव के पुत्र उमेश साव के घर छापेमारी किया गया. यहां चोरी से विद्युत का उपयोग किया जा रहा था, जिससे साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को 31 हजार 514 रुपये की आर्थिक क्षति का अनुमान लगाया गया. इसी टोला में मुरारी प्रसाद की पत्नी आशा देवी के द्वारा अपने घरेलू संवर्ग के विद्युत कनेक्शन में एलटी लाइन में कट पॉइंट बनाकर विद्युत चोरी किया जा रहा था. इससे विद्युत कंपनी को 57 हजार 909 रुपये की आर्थिक क्षति का अनुमान लगाया गया. इसी मुहल्ले में सुनील चौधरी के घर में छापेमारी हुई. यहां भी चोरी से विद्युत का उपयोग हो रहा था. जिससे विद्युत कंपनी को 39 हजार 958 रुपये की आर्थिक क्षति का अनुमान लगाया गया. बड़तल्ला मोहल्ले में स्व अशोक प्रसाद वर्मा की पत्नी सुलोचना देवी के घर छापेमारी हुई. यहां भी घरेलू संवर्ग के विद्युत कनेक्शन में मीटर से पहले कट का प्वाइंट बनाकर विद्युत चोरी किया जा रहा था. इससे विद्युत कंपनी को 86 हजार 986 रुपये की आर्थिक क्षति का अनुमान लगाया गया है. सूर्यगढ़ा बाजार शहीद स्मृति चौक के समीप स्व काशी राय के पुत्र सुनील राय द्वारा अपने व्यावसायिक संवर्ग के विद्युत कनेक्शन में चोरी से विद्युत का उपयोग किया जा रहा, इससे विद्युत कंपनी को 25 हजार 354 रुपये की आर्थिक क्षति का अनुमान लगाया गया. तिलक नगर में केदार व के पुत्र धर्मेंद्र कुमार द्वारा विद्युत चोरी किया जा रहा था. इससे विद्युत कंपनी को 8,099 रुपये की आर्थिक क्षति का अनुमान लगाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें