पूसा : नवीनतम कृषि तकनीक व उन्नतशील बीजों के प्रभेद काे किसानों के बीच सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि ज्ञान वाहन पहुंचा रहा है. इस कड़ी में मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत मुरौल प्रखंड में कृषि ज्ञान वाहन पहुंच कर किसानों को खेती की बेहतर तकनीकों से अवगत करवा रहा है. इस दौरान प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ई-किसान भवन में रबी महाभियान 2024 के तहत रबी कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रबी कर्मशाला किसानों के लिए महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है. इस अवसर पर किसानों को रबी फसल की खेती, मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण, बीज कीट के बारे में विस्तार से बताया गया. इसमें रबी मौसम में कृषि विभाग के माध्यम से चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी प्रगतिशील किसानों को दी गयी. कृषि विज्ञान केंद्र, तुर्की के प्रमुख डॉ. एमएल मीणा ने किसानों को चतुर्थ कृषि रोड मैप के विभिन्न आयामों की जानकारी दी. किसानों को बताया कि किस तरह वैज्ञानिक वार्ता से रबी फसल की बोआई व पशु स्वास्थ्य निदान को सक्षम करने के लिए यह वाहन उपयुक्त है. इस अवसर पर वीडियो फिल्म के माध्यम रबी मौसम में लगने वाले फसल की वैज्ञानिक तकनीकों और उन्नत किस्म के बीज की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से पहुंचे बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है