झारखंड स्थापना दिवस भी मना
स्कॉलर बीएड कॉलेज में शुक्रवार को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती व झारखंड का स्थापना दिवस मनाया गया. प्राचार्य डॉ शालिनी खोवाला ने भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद अन्य प्राध्यापक, शिक्षकेतर कर्मचारी व प्रशिक्षुओं ने भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर पुष्प अर्पित किया. प्राचार्य डॉ शालिनी खोवाला ने कहा कि आज हम सभी झारखंड राज्य का 24वां स्थापना दिवस मना रहे हैं. आज ही के दिन भगवान बिरसा मुंडा उर्फ धरती आबा की जयंती पर वर्ष 2000 में बिहार के 18 जिले को अलग कर देश के 28वां राज्य झारखंड बनाया गया. भगवान बिरसा मुंडा की जीवन हम सब के लिए प्रेरणा का स्रोत है. मातृभूमि के प्रति उनका त्याग, बलिदान व समर्पण हमें अपने दायित्व और कर्तव्य के प्रति दृढ़ संकल्पित होने प्रेरणा देता है. मौके पर प्रशिक्षुओं ने झारखंडी नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को ध्यान आकृष्ट किया. मौके पर सभी सहायक व्याख्यात, शिक्षकेतर कर्मी व प्रशिक्षु उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है