देवरी थाना क्षेत्र के मकडीहा स्थित बैंक ऑफ इंडिया मकडीहा शाखा में चोरी का मामला सामने आया है. चोरों ने बैंक भवन के पूर्वी छोर की दीवार में सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. हालांकि, चोरों को नगदी हाथ नहीं लगा. बैंक के प्रबंधक रविशंकर के अनुसार चोरों ने सेंधमारी कर बैंक को लिंक से जोड़ने वाले दो मॉडम चुरा ले गये. जबकि, डॉक्यूमेंट रूम का ताला तोड़ दिया. साथ ही बैंक में रखा एक-एक अलमारी का लॉक व बक्सा का ताला तोड़कर कागजात को खंगाला गया है. साथ ही फायर अलार्म की वायरिंग को क्षतिग्रस्त कर दिया. एक सीसीटीवी कैमरा को भी खोल लिया है. इधर, चोरी की सूचना पर देवरी थाना के एएसआई राधेश्याम चौधरी मकडीहा पहुंचकर जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है