कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर तिसरी प्रखंड के शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही. प्रखंड के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल कबूतरी पहाड़ी में स्थापित शिव मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं कतारबद्ध होकार पूजा अर्चना की. कबूतरी पहाड़ी के खोह में आपरूपी स्थापित शिवलिंग की वर्षों से पूजा अर्चना की जा रही है. खासकर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर यहां मेला सा नजारा देखने को मिलता है. इस वर्ष भी यहां जलाभिषेक के लिए लंबी कतार लगी रही. इधर, तिसरी, खिजुरी, चंदौरी, कोकाई, सिंघो, भंडारी, भूराई, लक्ष्मीपुर, पपीलो समेत अन्य शिवालयों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया.
हरिहरधाम में लगी रही श्रद्धालुओं की लाइन
कार्तिक पूर्णिमा और देव दिवाली को लेकर शुक्रवार को अलसुबह नदी व तालाबों में स्नान करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. स्नान के बाद श्रद्धालु बगोदर के विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना की. हरिहरधाम मंदिर में सुबह से ही भगवान शंकर पर जलाभिषेक के लिए महिला-पुरुषों की भीड़ जुटी हुई थी. यहां सुबह साढ़े तीन बजे मंदिर का कपाट खुलते ही महिला-पुरुष व बच्चे हर-हर महादेव का जयकारा लगाते हुए पूजा करने लगे. देव दिवाली पर लोगों ने दीप दान भी किया. हरिहरधाम मंदिर के पुजारी विजय पाठक ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा का विशेष महत्व होता है. इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में नदी में स्नान करने व मंदिरों में दीप जलाने से कई पुण्य का लाभ मिलता है. महिलाओं ने अपने-अपने घरों में पूजा अर्चना कर दीप जलाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है