बरहेट विधान सभा क्षेत्र के सुंदरपहाड़ी प्रखंड के विभिन्न गांवों में चुनाव व जनसंपर्क अभियान करने पहुंचे जदयू नेता राजा पीटर ने लोगों के बीच एनडीए गठबंधन के विकास मॉडल की बातों को रखा. श्री पीटर भाजपा प्रत्याशी गेबेलियन हेंब्रम के साथ प्रखंड के सुदूर गांवों के भ्रमण करने के बाद स्थानीय लोगों से मिले और उनकी व्यवस्था देखकर दुख व्यक्त किया. श्री पीटर ने कहा कि क्षेत्र के लोग आज भी स्वास्थ्य लाभ, शुद्ध पानी के अलावा आवास से लेकर सड़क तक के लिए परेशान हैं. लोगों को जो हक वास्तव में मिलना था, नहीं मिल पाया है. आज भी लोगों को सरकार की ओर से सुविधा नहीं मिल पा रही है. ना केवल सुदूर गांव की, बल्कि प्रखंड मुख्यालय के आसपास के गांवों का भी यही हाल है. लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा व गठबंधन की सरकार बनने के बाद राज्य के लोगों का विकास संभव हो सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है