15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासियों व मूलवासियों को रोटी, बेटी, माटी की बात कहकर भ्रमित कर रही भाजपा : हेमंत

मुख्यमंत्री ने महागठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को किया संबोधित

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को डमरू हाट स्थित फुटबॉल मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भाजपा यहां के भोलेभाले आदिवासी, मूलवासियों को रोटी, बेटी, माटी की बात कहकर भ्रमित करने का काम कर रही है. ऐसी पार्टी से आप सबको सावधान रहने की आवश्यकता है. भाजपा की सरकार राज्य में 20 वर्षों तक सरकार में रही, परंतु विकास की कोई झलक तक नहीं दिखी. वहीं झामुमो की सरकार पांच वर्षों के कार्यकाल में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को उतारने का काम किया. सीएम ने मंईयां सम्मान योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले योजना, गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, बिजली बिल माफी, 200 यूनिट बिजली मुफ्त योजना को लागू करके पूरे झारखंड के लोगों को योजनाओं से आच्छादित किया गया है. मुख्यमंत्री के आगमन पर आदिवासी महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सज-धज कर गाजे-बाजे, नृत्य-संगीत के साथ माला पहना कर स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा की सरकार में गरीब और भी गरीब होते गये. मैं आदिवासी हूं और यहां की समस्याओं से अवगत हूं. यहां के लोगों की गरीबी लाचारी जानता हूं. इसलिए सरकार इस सम्मान योजना लेकर आयी, ताकि बहनों की आर्थिक दुर्दशा सुदृढ़ हो सके. यदि मेरी सरकार बनती है, तो दिसंबर से प्रतिमाह 2500 रुपये की राशि देने के साथ एक वर्ष के भीतर एक लाख की राशि प्रत्येक बहनों के खाते में जाएगी. आमलोगों से मुखातिब सीएम ने कहा कि हमने देखा कि राज्य की जनता बिजली बिल तक नहीं दे पा रही थी. इस कारण बिजली विभाग द्वारा हजारों उपभोक्ताओं के विरुद्ध मामला दर्ज हो रहा था. इससे लोग आर्थिक रूप से प्रताड़ित हो रहे थे. राहत देने के लिए हमने बिजली माफी योजना लागू कर लोगों को लाभान्वित किया. इस दौरान विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, बरहेट विधानसभा क्षेत्र के चुनाव प्रभारी प्रेम नंदन मंडल, पहाड़िया नेता सीमन मालतो, प्रखंड अध्यक्ष विनोद मुर्मू, प्रखंड युवा अध्यक्ष सुनील हांसदा, कुर्बान अंसारी, सक्रिय कार्यकर्ता अरुण कुमार साह उफस्थित रहे. वहीं सुरक्षा को लेकर अंचल अधिकारी प्रकाश बेसरा, एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी, पुलिस निरीक्षक मधुसूदन मोदक़, थाना प्रभारी आशीष कुमार यादव के अलावा पुलिस कर्मी मौजूद रहे.

दो घंटे विलंब से पहुंचे हेमंत सोरेन :

चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दो घंटे विलंब से पहुंचे. शाम हो जाने के कारण श्री सोरेन का हेलीकॉप्टर वापस कर दिया गया. उन्होंने तकरीबन 25 मिनट का संबोधन लोगों के बीच रखा. 5.15 बजे वे सडक मार्ग से वापस लौट गये.

पोड़ैयाहाट में वीडियो कॉल के जरिए किया संबोधित :

पूर्व निर्धारीय कार्यक्रम के तहत पोड़ैयाहाट विधानसभा से महागठबंधन प्रत्याशी प्रदीप यादव के पक्ष में घाघराबांध मैदान में सीएम हेमंत सोरेन का चुनावी जनसभा होना था. इसको लेकर दोपहर 2 से 5 बजे शाम तक लोगों ने इंतजार किया. मगर किसी कारणवश सीएम सभा में उपस्थित नहीं हो सके. वीडियो कॉल के जरिए जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भाजपा झारखंड को लूटना चाहती है. यहां की जनता को बेवकूफ बनाने का काम भाजपा द्वारा किया जा रहा है. इसलिए झारखंड में झामुमो की सरकार बनाने के लिए महागठबंधन के प्रत्याशी का साथ दें. इस दौरान विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि में हमेशा क्षेत्र का बेटा बनकर कार्य करूंगा. इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष अवध किशोर हांसदा, पुष्पेंद्र टुडू, अजय शर्मा, रंजना सिंह, अजित महात्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें