15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिरसा मुंडा के चित्र पर डीएम ने पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

शहर के सम्राट अशोक भवन में जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी विशाल राज के द्वारा भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया गया.

किशनगंज. शहर के सम्राट अशोक भवन में जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी विशाल राज के द्वारा भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया गया. मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बिहार के जमुई जिले में होने वाले धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान की शुरआत की गयी है. इस दौरान जनजाति समुदाय की महिलाओं ने अपने परंपरागत नृत्य की प्रस्तुति से उपस्थित लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया. डीएम विशाल राज ने बताया कि जनजातीय समुदाय के सशक्तिकरण के लिए कृत संकल्पित भारत सरकार के द्वारा धरती आवा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाली जनजातियों को सड़क, जल, स्वास्थ्य, दूरसंचार, बिजली और आवास जैसी बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने के लक्ष्य के साथ प्रधानमंत्री द्वारा 2 अक्टूबर, 2024 को इस योजना की शुरुआत की गई है. उन्होंने बताया कि 15 नवंबर 26 नवम्बर, 2024 तक धरती आवा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष के बारे में जागरुकता पैदा करने, योजनाओं से लाभुकों को आच्छादित करने हेतु शिविर का आयोजन कर आईईसी अभियान का आयोजन करना है. उन्होंने बताया कि इस योजना में 17 मंत्रालयों के द्वारा देख-रेख किये जाने वाले 25 प्रमुख कार्यक्रमों के माध्यम से जनजातीय समुदाय के विकास के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा और आजीविका के अंतर की पूर्ति किये जाने एवं योजनाओं के कार्यान्वयन का लक्ष्य है. इस अभियान के द्वारा वांछित योजनाओं के लाभ से वंचित अनुसूचित जनजाति के परिवारों को लाभ दिलाने, अनुसूचित जनजाति और अन्य प परंपरागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता), अधिनियम, 2006 के अन्तर्गत लाभुकों को पट्टा दिलाने एवं अन्य लाभ यथा-आवास, बिजली, संचार, होम स्टे, आधार, आयुष्मान भारत कार्ड, मनरेगा कार्ड, किसान सम्मान निधि योजना से लाभांवित करने का शत-प्रतिशत लक्ष्य रखा गया है. साथ ही प्रत्येक अनु० जनजाति टोला एवं घर को इस अभियान द्वारा निर्धारित 25 क्रियाकलाप से आच्छादित करने के लिए आवश्यक पहल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. कार्यक्रम में डीडीसी स्पर्श गुप्ता, डीटीओ, सिविल सर्जन व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें