रेफरल अस्पताल में मरीजों की जिंदगी से किस तरह खिलवाड़ किया जाता है. शुक्रवार की शाम जब मानिकपुर निवासी राघवेंद्र ठाकुर के पुत्र प्रशांत कुमार (26) को घर पर खून उल्टी होने पर परिजन उसे रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ नीरज राज ने मरीज की त्वरित जांच की व आवश्यकतानुसार इंजेक्शन लगाने के बाद ड्यूटी नर्स उपासना व सुजाता को मरीज को स्लाइन चढ़ाने का निर्देश दिया. इसके बाद चुकी डॉक्टर ने मरीज की स्थिति को देखते हुए बिना आवश्यक कागजात तैयार किये इलाज शुरू कर दिया था. वे कागजात बनाने में जुट गये. इस बीच ड्यूटी नर्स जो स्लाइन चढ़ाने जा रही थी. मरीज के चाचा व वरीय कांग्रेसी नेता सुनील आजाद को उसमें मृत कीड़ा जैसा दिखाई दिया. उन्होंने नर्स को टोका तो वह स्लाइन को बदलकर दूसरा लाने जाने लगी. इस घटना को देख मरीज के परिजन सहित वहां मौजूद अन्य लोगों ने शोर शराबा शुरू कर दिया व प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ गणेश खंडेलिया को बुलाकर उन्हें कीड़ा युक्त स्लाइन दिखाकर पूछताछ की. मरीज के चाचा सुनील आजाद ने तत्काल व्हाट्सएप से घटना की जानकारी स्वास्थ्य सचिव, डीएम, सीएस सहित अन्य अधिकारियों को दी. डॉक्टरों ने मरीज को भागलपुर रेफर कर दिया है.
-कोट-
चिकित्सा प्रभारी डॉ गणेश खंडेलिया कहा कि प्रथमदृष्टया मामला लापरवाही का है. वैसे इसमें स्लाइन आपूर्ति करने वाली एजेंसी की घटिया किस्म की आपूर्ति है. जिसकी जांच के लिए जिला के ड्रग विभाग को सेम्पल भेजा जाएगा. ड्यूटी नर्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया जायेगा.पहले दिन 26 क्विंटल धान की हुई खरीद
सन्हौला प्रखंड क्षेत्र के आदर्श पैक्स महेशपुर-फरिदमपुर से शुक्रवार को धान खरीद का शुभारंभ हुआ. उद्घाटन शुक्रवार को सहकारिता विभाग के जॉइंट रजिस्ट्रार भागलपुर प्रभाकर कुमार व जिला सहकारिता पदाधिकारी मनि भूषण प्रसाद ने फीता काटकर किया. किसानों को संबोधित करते हुए पदाधिकारियों ने कहा कि अधिक से अधिक मात्रा में धान पैक्स क्रय केंद्र पर बेचना सुनिश्चित करें. मौके पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी कुमोद कुमार व अमित कुमार, पूर्व जिप सदस्य विकास मंडल, भुड़िया-महियामा पैक्स अध्यक्ष दयाशंकर मिश्र, फाजिलपुर-सकरामा पैक्स अध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद मंडल, पोठिया पैक्स अध्यक्ष सिंटू पंडित, किसान चुनचुन प्रसाद मंडल, विष्णुदेव मंडल, अजय कुमार मंडल, समाल मंसूर, हसन मंसूर, पवन कुमार, डब्लू महतो, इंद्रदेव मंडल, अरुण कुमार सिंह सहित काफी संख्या में किसान व पैक्स अध्यक्ष उपस्थित थे।डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है