वरीय संवाददाता, रांची. नक्सली संगठन के पोलित ब्यूरो मेंबर रहे और शीर्ष नक्सली प्रशांत बोस की पत्नी शीला मरांडी के हस्ताक्षर का मिलान एनआइए करायेगी. इसके लिए न्यायालय की अनुमति से होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा जाकर एनआइए की टीम ने शीला मरांडी के हस्ताक्षर का नमूना ले लिया है. इसके अलावा शीला मरांडी से केस से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ भी की गयी है. जानकारी के अनुसार झारखंड- बिहार और छत्तीसगढ़ में नक्सली विचारधारा को बढ़ाने से जुड़े एक केस में पोलित ब्यूरो और सेंट्रल कमेटी से जुड़े नक्सलियों के खिलाफ दर्ज एक केस का अनुसंधान एनआइए कर रही है. इस केस में पूर्व में एनआइए की एक टीम झारखंड और बिहार के 14 लोकेशन में छापेमारी कर चुकी है. केस के अनुसंधान के दौरान कुछ नक्सलियों की भूमिका पर अनुसंधान पूरा कर एनआइए उनके खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित कर चुकी है. लेकिन इस केस के अनुसंधान के दौरान शीला मरांडी की भूमिका के बारे में भी एनआइए के अधिकारियों को जानकारी मिली थी. अनुसंधान के दौरान नक्सली संगठन से जुड़े कुछ ऐसे दस्तावेज भी मिले थे, जिससे एनआइए को पता चला कि संगठन के विस्तार में शीला मरांडी की भी भूमिका रही थी. इसलिए मामले में एनआइए के अधिकारी शीला मरांडी की भूमिका पर साक्ष्य एकत्रित करने के लिए उनके हस्ताक्षर का मिलान कराना चाहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है