15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुपुर में पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस यूनियन का अधिवेशन आयोजित

मेंस कांग्रेस का चुनाव चार दिसबंर से

मधुपुर. स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर में शुक्रवार को पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस यूनियन का खुला अधिवेशन हुआ, जिसमें आगामी चार , पांच और छह दिसंबर को यूनियन की मान्यता के लिए होने वाले चुनाव को लेकर चर्चा की गयी. इस अवसर पर पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने कहा कि यूनियन के मान्यता को लेकर आगामी चार से छह दिसंबर तक चुनाव होने जा रहा है. जिसमें सभी यूनियन के सदस्य एक जुटता का परिचय देते हुए अपना मतदान का प्रयोग करें. कहा कि रेलवे को बचाने के लिए ओपीएस लाना होगा. इसके लिए मेंस कांग्रेस को मजबूत करना होगा. उन्होंने कहा कि उनका यूनियन का मांग है कि पुरानी पेंशन स्कीम चालू किया जाये. साथ ही रेलवे में रिक्त पद को अविलंब भरा जाये, रेल कर्मियों की सुरक्षा चिकित्सा समेत अन्य सुविधा दिया जाये. कोरोना काल में 18 माह का लंबित महंगाई भत्ता को जल्द भुगतान किया जाये व आठवां वेतन कमीशन की गठन की जाये. उन्होंने कहा कि रेलवे ट्रैक के मेंटेनेंस करने वाले रेलकर्मी ड्यूटी बहुत मुश्किल से करते है. उनकी सुविधाओं को भी बढ़ाया जाये. ट्रैक मेंटेनर के कारण ही रेलवे ट्रैक पर ट्रेन दौड़ती है. मौके पर यूनियन के सचिव सपन दत्ता, आसनसोल के सीओबी सुबीर चटर्जी, दशरथ ठाकुर, डीसी हालदार, हावड़ा के शाखा के गौतम प्रसाद, मनोज कुमार, नीरज कुमार व मधुपुर शाखा के सचिव सरोज कुमार मिश्रा, अध्यक्ष रजनीकांत कुमार, रंजीत मोदी, अमन कुमार, भुनेश्वर राउत, सुजीत कुमार, रितेश पांडे, सुमन सिन्हा, रंजना राय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें