12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरुलिया में 30 विद्यार्थियों के टैब के पैसे नदारद

रघुनाथपुर प्रखंड-2 के बिजली प्रभाव उच्च विद्यालय के छह विद्यार्थियों के टैब के रुपये उत्तर दिनाजपुर के एक बैंक में चले गये हैं.

पुरुलिया. जिले में अब तक ‘तरुणेर स्वपन’ परियोजना के तहत 30 विद्यार्थियों को मिलने वाले टैब के पैसे नदारद हैं. जिले के बांदवानऋषि निवारण चंद्र विद्यापीठ में तीन छात्राओं के टैब के रुपये तमलुक के एक व्यक्ति के अकाउंट में चले गये हैं. जबकि पाड़ा थाना क्षेत्र के अनाड़ा उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय के नौ छात्राओं के टैब के रुपये पश्चिम मेदिनीपुर में एक बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो गये हैं. रघुनाथपुर प्रखंड-2 के बिजली प्रभाव उच्च विद्यालय के छह विद्यार्थियों के टैब के रुपये उत्तर दिनाजपुर के एक बैंक में चले गये हैं. बलरामपुर के रंगड़ी भजन्नाश्रम उच्च विद्यालय के छह विद्यार्थियों के रुपये उत्तर दिनाजपुर के एक बैंक अकाउंट में हस्तांतरित हो चुके हैं जबकि इसी थाना क्षेत्र के दर्द खेलू हेंब्रम उच्च विद्यालय के छह विद्यार्थियों के रुपये हावड़ा के डलहौजी के एक बैंक अकाउंट में हस्तांतरित हो चुके हैं. जिला शिक्षा विभाग से मिले सूत्रों के अनुसार जिले के विभिन्न स्कूलों में इसकी जांच चल रही है.

इसकी संख्या और भी बढ़ सकती है. फिलहाल टैब पाने वाले विद्यार्थियों के अकाउंट को फ्रीज कर दिया गया है. पूरी घटना की जांच चल रही है. अनाड़ा बालिका उच्च विद्यालय की प्रधान शिक्षिका सोमा राय व रघुनाथपुर प्रखंड दो के अंतर्गत बिजली प्रभाव उच्च विद्यालय के प्रधान शिक्षक बोकुल मंडल ने बताया पहले कुछ विद्यार्थियों ने शिकायत की कि उनके अकाउंट में टैब के रुपये नहीं आये हैं. इसकी शिकायत मिलते ही जांच आरंभ की गयी तो देखा गया कि एक नहीं बल्कि कई विद्यार्थियों के टैब के पैसे उनके अकाउंट में नहीं आये हैं. जबकि ये रुपये अन्य जिले के बैंकों में चले गये हैं. इस विषय में तुरंत शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय थाने तथा पुरुलिया साइबर क्राइम थाने में लिखित शिकायत दर्ज की गयी. इस घटना में जांच आरंभ हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें