24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

political news : एनडीए के शासन में देश का मान विदेशों में बढ़ा है : राजनाथ सिंह

political news : एनडीए के शासन में देश का मान विदेशों में बढ़ा है : राजनाथ सिंह

political news : टुंडी के भाजपा प्रत्याशी विकास महतो के पक्ष में हाइस्कूल मैदान टुंडी में चुनावी सभाबोले राजनाथ : झारखंड में हमारी सरकार बनते ही घुसपैठियों को चुन-चुन कर भगायेंगे

टुंडी के भाजपा प्रत्याशी विकास महतो के पक्ष में शुक्रवार को टुंडी प्लस टू हाइस्कूल मैदान में आयोजित चुनावी सभा में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भारत की प्रतिष्ठा विदेशों में बढ़ी है. यही कारण है कि यूक्रेन-रूस युद्ध के दौरान भारतीय बच्चों को वापस लाने के लिए भारत के आग्रह पर दोनों देशों के बीच का युद्ध चार घंटे के लिए रोकना पड़ा. इस दौरान हमने 20 हजार से अधिक भारतीय बच्चों को वापस लाया. उन्होंने झारखंड सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि यह सरकार भ्रष्टाचारी है. जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल गये, तो जबरन चंपाई सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया गया, लेकिन वापस आये तो उन्हें हटा दिया गया. उन्होंने कहा कि झारखंड में हमारी सरकार बनने के बाद घुसपैठियों को चुन-चुन कर भगायेगी. उन्होंने दो तिहाई बहुमत से झारखंड में सरकार बनने का दावा किया. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं देश में सभी चुनाव एक साथ हो. इससे देश का जो पैसा बचेगा, उससे विकास के अन्य कार्य कराये जायेंगे. कहा कि जब जब मतदान प्रतिशत बढ़ा है, परिणाम एनडीए के पक्ष में गया है, और इस बार झारखंड में भी यही होगा.

अनुभव के आधार पर कह रहा हूं विकास महतो का भविष्य उज्ज्वल है

राजनाथ सिंह ने कहा कि टुंडी के प्रत्याशी विकास महतो से मैं पहले कभी नहीं मिला, लेकिन अनुभव के आधार पर कह रहा हूं कि विकास का भविष्य उज्ज्वल है. कहा कि विकास युवा और स्थानीय है. इसे जिता कर विधानसभा भेजें.

मंच पर ये थे मौजूद : महादेव कुमार, नीलकंठ रवानी, संजीव मिश्र, विपिन मुखर्जी, विपिन बिहारी दां, रामप्रसाद महतो, ज्ञानरंजन सिन्हा, रामनारायण भगत, जय नारायण मंडल, विजय मंडल, अग्निमित्रा पॉल, संतोष महतो, अर्जुन रवानी, मोतीलाल मुर्मू, प्रमोद चौरसिया, समीर साव, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मनीष साव, भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें