26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: दानापुर में आर्मी अभ्यर्थियों का हंगामा, पुलिस ने खदेड़ने के लिए किया लाठीचार्ज

Bihar News: पटना जिला के दानापुर में आर्मी भर्ती के पांचवें दिन शनिवार को अभ्यर्थियों की भारी संख्या को देखकर दौड़ रोक दिया गया. जिसके बाद सैनिक चौक पर अभ्यर्थियों ने हंगामा किया और दौड़ कराने की मांग कर रहे थे.

Bihar News: पटना जिला के दानापुर में आर्मी भर्ती के पांचवें दिन शनिवार को अभ्यर्थी दौड़ में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. उनकी भारी संख्या को देखकर दौड़ रोक दिया गया. जिसके बाद सैनिक चौक पर अभ्यर्थियों ने हंगामा किया और दौड़ कराने की मांग कर रहे थे. आक्रोशित अभ्यर्थियों ने जमकर बवाल काटा और सैनिक चौक को जाम कर दिया. पुलिस ने अभ्यर्थियों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज भी किया.

पुलिस को करना पड़ा बल प्रयोग

बता दें कि कैंडिडेट्स विरोध प्रदर्शन कर दौड़ कराने की मांग कर रहे थे. हंगामा की सूचना पर पहुंचे सैन्य अधिकारी व पुलिस ने अभ्यर्थियों को समझा-बुझाकर शांत करने का काफी प्रयास किया. लेकिन, वे मानने को तैयार नहीं थे तब पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा. अभ्यर्थियों के प्रदर्शन व हंगामा से नगर का यातायात व्यवस्था चरमरा गया था.

इस प्रदर्शन से शहर का सैनिक चौक, एमईएस पुल, हाथीखाना मोड़ व सगुना मोड़ पर जाम लगा रहा. हंगामा की सूचना पर एएसपी भानू प्रताप सिंह व सिटी एसपी समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंच मामले को शांत कराया.

Also Read: पटना में पानी भरे गड्ढे में डूबने से बुलेट सवार की मौत, रिश्तेदार के घर से लौटने के दौरान हुआ हादसा

अभ्यर्थियों ने क्यों किया प्रदर्शन?

12 नवंबर से टीए भर्ती प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थियों को बीआरसी के पीटी मैदान में दौड़ के लिए बुलाया जा रहा है. शुक्रवार की रात से अभ्यर्थी सैनिक चौक स्थित करियप्पा मैदान पहुंचे थे. अभ्यर्थियों का शैक्षणिक प्रमाणपत्र समेत अन्य दस्तावेज जांच करने के बाद दौड़ के लिए बीआरसी के पीटी मैदान में ले जाया जाता है. लेकिन आज अभ्यर्थियों की संख्या अधिक देखकर भर्ती अधिकारी ने दौड़ नहीं कराने की सूचना दी. जिससे आक्रोशित अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें