Bihar News: बिहार के बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के लिए दरभंगा स्थित नेहरू स्टेडियम में बिहार कौशल विकास मिशन के तहत दो दिवसीय नियोजन मेला का आयोजन 22 एवं 23 नवंबर को किया जाएगा. इसकी जानकारी नियोजन पदाधिकारी खुद दरभंगा जिले के सभी कालेज और विश्वविद्यालयों में जाकर बच्चों के बीच दे रहे हैं. वहीं उप निदेशक नियोजन आशीष आनंद ने भी प्रचार-प्रसार के माध्यम से हर बेरोजगार युवाओं तक मेले की जानकारी पहुंचाने का निर्देश दिया है. इस दो दिवसीय नियोजन मेले में 30 से ज्यादा नियोजक एवं आठ विभागीय स्टॉल भी लगाएं जाएंगे. यह रोजगार मेला युवक-युवतियों के लिए बेहतर जॉब विकल्प होगा. रोजगार मेले में इंटरव्यू देने के बाद युवाओं को देश की नामचीन कंपनियों में नौकरी मिलेगी.
रोजगार मेला का क्या है उद्देश्य
मेले का मुख्य उद्देश्य है, जो बच्चे कम पढ़े लिखे हैं या जिनको कोई विशेष कौशल नहीं है. वैसे बच्चों को इस मेले में रोजगार मिल सकता है. विभिन्न नियोजकों की ओर से लगभग सात हजार रिक्तियां दी गई है. ऐसे में युवाओं को एक ही जगह पर कई रोजगार के अवसर मिलेंगे. यदि आप भी दरभंगा, मधुबनी एवं समस्तीपुर जिले के रहने वाले हैं और रोजगार की तलाश में हैं. तो रोजगार मेला में पहुंचकर मल्टीनेशनल कंपनी में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं.
तीस से अधिक कंपनी देगी नौकरी
यह रोजगार मेला युवाओं के लिए कई तरह से फायदेमंद साबित होगा. इस मेले में 30 से अधिक कंपनियां और संगठन हिस्सा ले रहें हैं. इस मेले में कौशल विकास कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जिससे युवा अपने कौशल को निखार सके. यहां पर बेरोजगार युवा सीधे कंपनियों के प्रतिनिधियों से बात कर सकते हैं और अपनी योग्यता के बारे में बता सकते हैं.
Also Read: बिहार के आईटी सेक्टर में युवाओं को मिलेगी नौकरी, मिथिला स्टैक का डीसीई के साथ समझौता
अभ्यर्थियों के लिए स्पॉट रजिस्ट्रेशन की होगी व्यवस्था
अलग-अलग सेक्टर की कंपनियों को रोजगार मेला परिसर में स्टाल लगाने को स्थान का आवंटन किया जा रहा है. पंजीकरण से छूटे अभ्यर्थियों के लिए स्पॉट रजिस्ट्रेशन की भी व्यवस्था की जा सकती है. रोजगार मेले में अभी तक कंपनियों की तरफ से दर्शाई गई रिक्तियों के अनुसार कक्षा आठ उतीर्ण से लेकर स्नातक, पीजी, आईटीआई, डिप्लोमा, इंजीनियरिंग डिग्री होल्डर एवं पारा स्नातक बेरोजगार युवा नौकरी पाने के लिए पहुंचेंगे.
10 से लेकर 35 हजार तक मिलेगी मासिक सैलरी
रोजगार मेला के माध्यम से जिन युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. उन्हें 10 से लेकर 35 हजार रुपये तक मासिक सैलरी विभिन्न कंपनियां देगी. जिला नियोजन पदाधिकारी मृणाल कुमार चौधरी ने बताया कि मल्टीनेशनल कंपनियों के अलावे लोकल कंपनियों को भी इसमें बुलाया गया है. मेला में शामिल होने वालों को एक खास ध्यान यह रखना होगा कि उन्हें एनसीएस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है.