Bihar Weather: पटना. बिहार में मौसम का तेवर अब बदलाव के मूड में आ गया है. प्रदेश के कुछ जिलों में पिछले दो दिनों से सुबह और शाम ठंड का अहसास होने लगा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार रविवार की सुबह पूर्णिया और आसपास के क्षेत्रों में कोहरे की धुंध नजर आएगी, इसका असर कमोबेश शाम में भी दिखेगा. मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इधर, पछुआ हवा ने कनकनी बढ़ानी शुरू कर दी है. इस दौरान तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है.
मौसम के तापमान में हो रही गिरावट
पटना मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, इस सप्ताह ठंड की रफ्तार तेज हो जाएगी. वहीं सुबह और शाम कोहरे की धुंध का सामना करना होगा. मौसम विभाग का कहना है कि अगले सप्ताह तापमान में और गिरावट आएगी. मौसम का यह बदलाव नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो रहा है. अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान दो से तीन -3 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है. प्रदेश में ठंड की शुरुआत हो चुकी है और पछुआ हवा की गति जैसे-जैसे बढ़ेगी ठंड बढती जाएगी.
मौसम के बदलाव से बीमार होने लगे हैं लोग
मौसम के इस बदलाव का असर लोगों के स्वास्थ्य पर दिखने लगा है, क्योंकि डाक्टरों के निजी क्लीनिकों और अस्पतालों में हर दिन भीड़ होने लगी है. खासकर छोटे बच्चे और बुजुर्ग तेजी से बीमार हो रहे हैं. डाक्टरों की मानें तो इस मौसम में बच्चों को ठंड लगने का खतरा बढ़ जाता है, जबकि बुजुर्गों में सर्दी, खांसी, बुखार, डायरिया और बदन दर्द जैसी परेशानियां बढ़ जाती हैं. मौसम परिवर्तन के कारण छोटे बच्चे और बुजुर्ग ही नहीं, बल्कि कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग भी बीमार पड़ रहे हैं. निजी क्लिनिकों में भी इलाज के लिए बच्चों और बुजुर्गों की संख्या में 20 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है.