15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स चुनाव को लेकर प्राप्त नामांकन पत्रों की हुई संवीक्षा

अध्यक्ष पद के सभी 79 नामांकन पत्र पाये गये वैध

अध्यक्ष पद के सभी 79 नामांकन पत्र पाये गये वैध छातापुर. प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित एलएन सभागार में शनिवार को पैक्स चुनाव को लेकर प्राप्त नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गई. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता के द्वारा की गई संविक्षा में अध्यक्ष पद के लिए प्राप्त सभी 79 नामांकन पत्र वैध पाये गये. वहीं प्रबंध कार्यकारिणी के लिए विभिन्न कोटि के सदस्य पद पर प्राप्त 191 नामांकन पत्र को भी वैध घोषित किया गया. संवीक्षा कार्य में बीपीआरओ देश कुमार यादव, स्वच्छता समन्वयक संजय कुमार, निर्वाचन शाखा के हरेंद्र कर्ण सहित प्रतिनियुक्त नोडल व कर्मी सहयोग कर रहे थे. संवीक्षा के दौरान सभागार में नामांकन करने वाले अभ्यर्थियों की भीड़ जुटी रही. इस संदर्भ में बीडीओ सह आरओ डॉ श्री गुप्ता ने जानकारी देते बताया कि 18 पैक्स के लिए होने वाले चुनाव कराया जाना था. जिसमें चरणै पैक्स में अब चुनाव नहीं होगा. चूंकि चरणै पैक्स से अध्यक्ष पद पर दो आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं. परंतु प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य पद पर एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया. जिसके कारण चरणै पैक्स में 26 नवंबर को मतदान नहीं होगा. वहीं छातापुर पैक्स में अध्यक्ष पद पर एकमात्र अभ्यर्थी का नामांकन प्राप्त हुआ है. वहीं प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य पद पर भी मात्र एक एक नामांकन दाखिल किया गया. जिसके कारण छातापुर पैक्स में अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन होना तय हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें