पूर्णिया. सरकार के पहल कार्यक्रम के तहत राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया में विशेष कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य सरकारी स्कूलों के छात्रों को तकनीकी शिक्षा प्रदान करना है, जिससे वे आधुनिक तकनीकों और कौशल में निपुण बन सकें. यह कक्षाएं संस्थान के शिक्षकों द्वारा संचालित की जा रही हैं, जो छात्रों को गुणवत्तापूर्ण और व्यावहारिक शिक्षा प्रदान कर रहे हैं. कार्यक्रम के नोडल अधिकारी प्रो राज गुप्ता ने बताया कि पहल कार्यक्रम के माध्यम से आसपास के क्षेत्रों के बच्चों को तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिल रहा है. यह पहल छात्रों को आधुनिक युग के अनुरूप तैयार करने में मददगार साबित होग. उन्होंने बताया कि इस उद्देश्य को सफल बनाने के लिए मरंगा हाईस्कूल, बीबीएम स्कूल, जिला स्कूल, पूर्णिया, गर्ल्स स्कूल, पूर्णिया आदि से संपर्क किया गया. इन विद्यालयों के इच्छुक छात्रों का पंजीकरण करने के साथ ही कार्यक्रम के तहत श्रीनिवास रामानुजन गणित प्रतियोगिता और सर सीवी रमन टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस 2025 का भी आयोजन किया जा रहा है. इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने और प्रतिस्पर्धा के लिए प्रेरित करने का अवसर मिलेगा. भविष्य में और भी स्कूलों के छात्रों को इस पहल में शामिल करने की योजना है. संस्थान के प्राचार्य डॉ संजय कुमार ने कहा कि यह सरकार की एक बेहतरीन पहल है. इस कार्यक्रम के माध्यम से न केवल बच्चों को तकनीकी शिक्षा प्राप्त होगी, बल्कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को भी लाभ मिलेगा. यह कार्यक्रम शिक्षा और तकनीकी विकास के माध्यम से छात्रों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का एक सशक्त माध्यम बन रहा है. फोटो. 16 पूर्णिया 19 परिचय- कक्षा में भाग लेते स्कूली बच्चे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है