15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीर-धनुष के सम्मान को झुकने नहीं दें : कल्पना सोरेन

चितरा के कटहरा मैदान में सारठ से जेएमएम प्रत्याशी चुन्ना सिंह के पक्ष में झामुमो नेत्री कल्पना सोरेन ने शनिवार को हुंकार भरी. उन्होंने कहा कि तीर धनुष झारखंड की शान है, इसके सम्मान को झुकने नहीं दें. उन्होंने क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी चुन्ना सिंह को जीतने की अपील की.

प्रतिनिधि, सारठ : चितरा के कटहरा मैदान में सारठ से जेएमएम प्रत्याशी चुन्ना सिंह के पक्ष में झामुमो नेत्री कल्पना सोरेन ने शनिवार को हुंकार भरी. उन्होंने कहा कि तीर धनुष झारखंड की शान है, इसके सम्मान को झुकने नहीं दें. उन्होंने क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी चुन्ना सिंह को जीतने की अपील की. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने मंईयां को सम्मान दिया. इस सम्मान के वजह से ही आज इतनी बड़ी तादाद में माताएं-बहनें चुनावी सभा में सुनाने आये हैं. उन्होंने कहा कि आपका बेटा हेमंत सोरेन लगातार आपके लिए लड़ रहा है. झामुमो नेत्री कल्पना ने कहा: बीजेपी ने पिछड़ों का 27 प्रतिशत आरक्षण घटाकर कम किया था. जबकि हेमंत सोरेन ने राज्य में पिछड़ों के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण पारित कर दिया है. उन्होंने कहा कि झारखंड में अबुआ सरकार चलेगी. बिजली बिल माफ व मंईयां सम्मान योजना के तहत 55 लाख महिलाओं को जोड़ा गया. उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही 2500 मंईयां बहनों के खाते में भेजा जायेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड में बहुत बाहरी नेता आये हैं. झारखंड में रहना है, तो झारखंड के हिसाब से रहना होगा. सरकार बनने के साथ ही युवाओं को नौकरी दी जायेगी. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन को जेल के बदले में जीत का तोहफा दें. केंद्र सरकार ने महंगाई का बोझ हमारे सिर के ऊपर लाद दिया है और हमारी सरकार ने कृषि लोन और बिजली बिल माफ कर किसानों को फायदा पहुंचाया. सभा को संबोधित करते हुए झामुमो प्रत्याशी चुन्ना सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव में आपका आशीर्वाद मिलते ही सारठ विधानसभा का सर्वांगीण विकास करेंगे. उन्होंने कहा कि चितरा कोलियरी से दलाली और भ्रष्टाचार को खत्म किया जायेगा. मौके झारखंड आंदोलनकारी चिह्नितकरण आयोग के सदस्य नरसिंह मुर्मू, जामताड़ा के पूर्व विधायक की पत्नी चमेली देवी, जिप सदस्य सुरेंद्र मंडल, जिप सदस्य मिसिल हांसदा, युवा नेता राहुल सिंह, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय शर्मा, इश्तियाक मिर्जा, विजय कोल, अंशु साधु, प्रमुख गौतम रवानी, युधिष्ठिर सिंह यादव, योगेश राय, विक्की भोक्ता आदि मौजूद थे.————————————- चितरा के कटहरा मैदान में झामुमो नेत्री कल्पना मुर्मू सोरेन ने भरी हुंकार झामुमो नेत्री ने प्रत्याशी उदय शंकर सिंह के पक्ष में मांगा वोट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें