15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय में तिथि भोजन का आयोजन

प्रमुख ने बच्चों के साथ बैठ कर भोजन का लिया आनंद

फोटो:40- नरपतगंज. नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय नोनिया टोला चकला नरपतगंज में विद्यालय परिवार द्वारा छात्र-छात्राओं को तिथि भोजन कराया गया. जिसमें बच्चों को भोजन में खीर, पुरी, मिक्स सब्जी व सलाद परोसा गया. इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक राम कुमार दास की अध्यक्षता में आयोजित तिथि भोजन कार्यक्रम के दौरान प्रखंड प्रमुख मनोज यादव ने कक्षा एक से 12 वीं तक के 881 छात्र-छात्राओं के साथ बैठकर स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रखंड प्रमुख मनोज यादव के अलावा प्रधानाध्यापक वीरेंद्र दास, विद्यालय अध्यक्ष शंभु सिंह, सोबे लाल सिंह, अर्जुन महाजन सिंह, शाहनवाज, मो परवेज के अलावा विद्यालय के नामांकित छात्र-छात्राओं के साथ-साथ सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं व ग्रामीण मौजूद थे. ——— हर्षोल्लास के साथ मनायी देव दीपावली 41- जोगबनी. शुक्रवार को जोगबनी नेताजी चौक स्थित शिव गंगा शिवालय पोखर परिसर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भव्य देव दीपावली महोत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर महा आरती कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इस दौरान भक्तों के द्वारा शिवगंगा पोखर के मुहार पर 21 हजार दीप प्रज्वलित किये गये. कार्यक्रम में पुरोहितों द्वारा मंगलाचरण कर कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत किया. कार्यक्रम में गंगा आरती, राम स्तुति व महा आरती सहित अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में महिलाएं, युवतियों ने बढ-चढ़ कर हिस्सा लिया. सुरक्षा को लेकर जोगबनी पुलिस व कार्यकर्ता काफी सक्रिय रहे. कार्यक्रम में विभिन्न राजनीतिक दल के कार्यकर्ता के अलावा स्थानीय प्रबुद्धजन पोखर स्थल पर पहुंच कर कार्यक्रम का लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि इससे धार्मिक व सांस्कृतिक मूल्यों का संचार समाज में हो सके साथ ही इस आयोजन से न केवल आध्यात्मिक चेतना जागृत होती है बल्कि लोगों को एक साथ लाकर समाज में प्रेम व भाईचारे की भावना को भी मजबूत करने का हमारा प्रयास रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें