15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री का उद्देश्य है किसानों की आय हो दोगुनी : बीडीओ

प्रखंड के आंबेडकर भवन में शनिवार को प्रखंड स्तरीय रबी कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

प्रखंड स्तरीय रबी कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित, प्रतिनिधि, बरियारपुर. प्रखंड के आंबेडकर भवन में शनिवार को प्रखंड स्तरीय रबी कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन उप परियोजना निदेशक रणधीर कुमार, भूमि संरक्षण के सहायक निदेशक गुड्डू, कृषि विज्ञान केंद्र वैज्ञानिक अशोक कुमार, बीएओ संजय कुमार, बीडीओ श्वेता कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. बीडीओ व बीएओ ने कहा कि प्रधानमंत्री का मुख्य उद्देश्य है कि किसानों की आय दोगुनी हो. किसान जब समृद्ध होंगे तभी देश समृद्ध होगा. किसानों को समृद्ध करने के लिए सरकार की ओर से कई प्रकार की लाभकारी योजनाएं चलायी जा रही है. इसका लाभ लेकर किसान समय पर बेहतर खेती कर अपनी आय को दोगुनी कर रहे है. किसानों के लिए अनुदानित दर पर तिलहन, दलहन, गेहूं सहित कई प्रकार की गुणवत्ता पूर्ण बीज उपलब्ध करायी जा रही है. जिसका किसान लाभ ले सकते हैं. खेत में उपयोग होने वाले कृषि यंत्र पर भी अनुदान दिया जाता है. किसी भी प्रकार के कृषि संबंधी अनुदान का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर लाभ ले सकते हैं. किसान व्यापार एवं रोजगार की तरह खेती करें. खेती करने से पहले किसान अपने खेत की मिट्टी का जांच अवश्य कराये. ताकि यह पता चल सके कि किस मिट्टी कौन सी फसल होगी. सरकारी स्तर पर किसानों को आत्मा द्वारा कि रोजगार बढ़ाने के लिए भिन्न-भिन्न प्रकार का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिसमें बकरी पालन, मशरूम उत्पादन, बर्मी कंपोस्ट बनाने, मधुमक्खी पालन, सब्जी उत्पादन शामिल है. मौके पर मृदा विभाग के एसएमएस अस्मिता कुमारीर, प्रखंड कृषि को-ऑर्डिनेटर राणा प्रताप सिंह, ज्योति कुमारी, किसान सलाहकार राजीव कुमार, राजू सिंह सहित किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें