हंटरगंज. प्रखंड के जबड़ा पंचायत के खजुरिया कला गांव निवासी 23 वर्षीय लालू यादव (पिता भोला यादव) की मौत सिरसा में हुई सड़क दुर्घटना में हो गयी. वह सिरसा में मजदूरी का काम करता था. 12 नवंबर की रात कुछ समान लाने दुकान जा रहा था. इस दौरान टोटो ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सिरसा के एक अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गयी. शनिवार देर शाम शव गांव लाया गया. मुखिया राजनी देवी, समाजसेवी, चैतु यादव, चंदेश्वर यादव, रामस्वरूप यादव व डोमन यादव ने मृतक के परिजनों से मिल कर सांत्वना दी. लालू यादव की पत्नी के अलावा दो छोटे बच्चे हैं.
अलग-अलग बाइक दुर्घटना में दो घायल
गिद्धौर. थाना क्षेत्र में हुई दो अलग-अलग बाइक दुर्घटना में दो लोग घायल हो गये. घायलों में राजपुर थाना क्षेत्र के लारा लुटुदाग गांव निवासी प्रदीप कुमार व बांय गांव निवासी पवन राज की पत्नी सरिता देवी के नाम शामिल हैं. दोनों का इलाज सीएचसी में चल रहा है. जानकारी के अनुसार प्रदीप शराब के नशे में सिमरातरी से घर जा रहा था. इस दौरान बाइक अनियंत्रित हो कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें वह घायल हो गया. वहीं दूसरी घटना गिद्धौर के नूनीगढ़ा समीप हुई. यहां अनियंत्रित होकर बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें सरिता देवी घायल हो गयी. महिला बांय गांव से चतरा जा रही थी.
वैन व बाइक में टक्कर, तीन घायल
इटखोरी. हजारीबाग पथ पर बघमुंडी के समीप वैन व बाइक के बीच टक्कर हो गयी. हादसे में बेलखोरी निवासी मुख्तार अंसारी, संजीव कुमार सिंह व हजारीबाग के विष्णुपुरी निवासी मोहन कुमार घायल हो गये. सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल मुख्तार अंसारी व संजीव कुमार को हजारीबाग रेफर कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है