15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यार्थी दूसरों से नहीं अपने आप से कंप्टीशन करें : साइबल चटर्जी

: संत जेवियर्स स्कूल में शारदा यूनिवर्सिटी का नेशनल एजुकेशनल काॅनक्लेव

हजारीबाग. शारदा यूनिवर्सिटी संत जेवियर्स मजिस जुबली ऑडिटोरियम में नेशनल एजुकेशन काॅनक्लेव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में संत जेवियर्स, डीएवी, संत स्टीफेंस, रोज बर्ड, नेशनल पब्लिक स्कूल, संत रोबर्ट पब्लिक स्कूल सहित सीबीएसई से संबंध कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम की शुरुआत शारदा यूनिवर्सिटी के निदेशक डॉ राजीव गुप्ता के ऑनलाइन संदेश के बाद हुई. इस कार्यक्रम में शारदा यूनिर्वसिटी के ऑटरिच निदेशक और मोटिवेशनल कोच, क्रीपर मेंटर, साइबल चटर्जी ने शैक्षिणक करियर मार्गदर्शन के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि छात्र कंप्टीशन किसी दूसरे से नहीं, बल्कि अपने आप से करें. आप सभी छात्र यूनिक हैं. उन्होंने कहा कि कोशिश तब तक पूरी नहीं होती, जब तक पूरी कोशिश नहीं होती. संत जेवियर्स स्कूल के प्राचार्य फादर रौशनर खलखो ने कहा कि छात्रों को किसी भी तरह की मदद की जरूरत है, तो हम मदद करेंगे. किताब का ज्ञान अलग है और व्यावहारिक ज्ञान का जीवन में अलग महत्व है. इस कार्यक्रम में डीएवी स्कूल के डॉ कविता पांडेय, संत स्टीफेन के मिसेज कल्पना बारा, नेशनल पब्लिक स्कूल के राहुत कुमार, हजारीबाग कोचिंग एसोसिएशन के जेपी जैन, डॉ प्रकाश कुमार, रीतेश कुमार सिंह, शारदा यूनिवर्सिटी के सुमित सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक अतीक सिद्दीकी का सराहनीय योगदान रहा. कार्यक्रम का संचालन मुजफर हुसैन ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें