शहर में पुलिस और जवानों की कमी, आसानी से घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे अपराधी वरीय संवाददाता, जमशेदपुर विधानसभा चुनाव खत्म होते ही शहर में अपराधियों के पिस्तौल से गोली निकलनी शुरू हो गयी है. 13 नवंबर की शाम पांच बजे मतदान समाप्त हुआ. मतदान समाप्ति के बाद से अपराधी घर से पिस्तौल व गोली लेकर शहर में खुले आम घूमने लगे. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले चार दिनों में शहर में तीन हत्या और दो फायरिंग की घटना घट चुकी है. मतदान के बाद हर दिन अपराधी गोली चला रहे हैं. गोली चलाने के बाद आसानी से फरार भी हो जा रहे हैं. जवानों की कमी के कारण पुलिस आरोपियों को गिफ्तार भी नहीं कर पा रही है. जानकारी के अनुसार प्रथम चरण में चुनाव समाप्त होने के बाद अब जिला पुलिस दूसरे चरण का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने देवघर और गिरिडीह के लिये रवाना हो गयी हैं. जिसके कारण थाना में पुलिस जवान व पदाधिकारी की कमी है. इसका फायदा अपराधी उठा रहे हैं. पिछले चार दिनों से शहर में हर दिन हो रही गोली बारी से लोग दहशत में हैं. पुलिस की माने तो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये टीम गठित कर छापामारी की जा रही है. जल्द ही अपराधी पकड़े जायेंगे. पिछले चार दिनों में शहर में हुई वारदात 13 नवंबर- परसुडीह के राहरगोड़ा में ईंट भट्ठा संचालक अजीत सिंह पर छह राउंड फायरिंग, मनीफीट में राजा सिंह और गुड्डू सिंह के बीच विवाद में फायरिंग, पिस्तौल बरामद 14. नवंबर- परसुडीह के छोड़ागोड़ा स्थित बारेगोड़ा में दुकानदार अभिषेक हेंब्रम के घर में घुसकर गोली मारकर हत्या 15 नवंबर- उलीडीह थाना अंतर्गत डिमना बस्ती उमा टिफिन के पास टोनी सिंह की गोली मारकर हत्या,साथी विष्णु टुडू घायल 16 नवंबर – टेल्को थाना अंतर्गत सीटू तालाब के पास चेसिस यार्ड के ठेकेदार सुनील सिंह की गोली मारकर हत्या
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है