गिद्धौर को हरा बखारी की टीम ने जीता मैच, समाजसेवी ने किया टूर्नामेंट का उद्घाटन बरहट प्रखंड क्षेत्र के नुमर पंचायत अंतर्गत पेंघी गांव में केजीएन क्लब ने एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया. टूर्नामेंट का उद्घाटन समाजसेवी रामाशीष यादव ने किया. मैच गिद्धौर और बखारी टीम के बीच खेला गया.टॉस जीतकर गिद्धौर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 06 ओवर में 82 रन बनाये. जवाब में उतरी बखारी के टीम ने 1 विकेट खोकर 5 ओवर में 82 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. मैच में अंपायर मो तौफीक व मुसरहिद थे. खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए समाजसेवी रामाशीष यादव ने कहा कि खेल आपसी भाईचारे का प्रतीक है. इस प्रकार के खेल आयोजन से क्षेत्र में छुपी हुई प्रतिभा भी निखरकर सामने आती है. कई बार वे देश के लिए भी गौरव का विषय बनते हैं. क्रिकेट खेल में हमेशा संघर्ष करने की सीख मिलती व मानसिक विकास होता है. खेल से जातिवाद की भावना खत्म होती है और टीम भावना विकसित होती है. उन्होंने कहा कि खेल से न सिर्फ शारीरिक बल्कि बौद्धिक क्षमता का भी विकास होता है. मौके पर शंकर दास, योगेंद्र यादव, अरविंद यादव, मो शाहिद, मो धुसो सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है