15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : ठंड शुरू होते ही डेंगू के प्रकोप में आने लगी कमी

Gaya News : जिले में सिहरन के साथ ठंड शुरू होने के बाद अब डेंगू का प्रकोप कम होने लगा है. हर दिन एक-दो मरीज ही डेंगू पीड़ित मिल रहे हैं.

गया. जिले में सिहरन के साथ ठंड शुरू होने के बाद अब डेंगू का प्रकोप कम होने लगा है. हर दिन एक-दो मरीज ही डेंगू पीड़ित मिल रहे हैं. जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ एमइ हक ने बताया कि ठंड शुरू होते ही इसके मच्छर निष्क्रिय हो जाते हैं. उनमें काटने की क्षमता नहीं रहती है. उन्होंने बताया कि डेंगू को लेकर नवंबर माह तक सचेत रहने की जरूरत है. अगस्त से नवंबर तक डेंगू का वायरस 16 डिग्री से 30 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच अधिक सक्रिय होता है. तापमान इसके नीचे आते ही इनका प्रभाव कम हो जाता है. डेंगू का प्रसार रुके हुए पानी में अधिक होता है. डॉ हक ने बताया कि जिले में अब तक सरकारी अस्पताल में एलाइजा जांच में 414 लोगों की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आयी है. इसमें शहर के सबसे अधिक 250 व देहाती क्षेत्र के 164 मरीज शामिल हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल एएनएमएमसीएच स्थित डेंगू स्पेशल वार्ड में सात पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है. सभी मरीज की स्थिति बहुत ही बेहतर है. सभी तरह के इलाज के साथ भोजन का इंतजाम अस्पताल की ओर से किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें