15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुस्थली विद्यापीठ में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस

गीत-संगीत, नृत्य, नाट्य, कविता-पाठ आदि का सभी बच्चों ने भरपूर आनंद लिया

मधुपुर. प्रखंड के सलैया स्थित मधुस्थली विद्यालय परिसर में शनिवार को बाल-दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर शिक्षक मुरली मनोहर पांडे ने बच्चों को बाल दिवस के महत्व को बताया. वहीं, प्रधानाचार्य राजेश साहनी व संगीत-शिक्षक बेनी माधव पॉल ने ”” ऐ खुदा तू कहां… ”” आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में आयोजित गीत-संगीत, नृत्य, नाट्य, कविता-पाठ आदि का सभी बच्चों ने भरपूर आनंद लिया. संगीत-शिक्षिका प्रिया दास ने अनूप जलोटा की भजन प्रस्तुति दी. गणित-शिक्षक निशांत, बेनी माधव एवं राजेश साहनी की प्रस्तुति ””आशाएं”” संगीत ने सभी के मन को मोहित किया. आइटी को-ऑर्डिनेटर सूरज बोस सह अन्य शिक्षकों की हास्य-नृत्य प्रस्तुति ने सभी के मन में उत्साह भरा. शिक्षिकाओं ने ””नारी-शक्ति”” पर प्रेरणादायक एवं सुंदर प्रस्तुति प्रस्तुत दिया. संस्कृत शिक्षक द्वारिका प्रसाद सिंह द्वारा प्रहसन प्रस्तुति दिया गया. मंच का संचालन शिक्षक रुद्र गोस्वामी एवं शिक्षिका प्रिया भारती द्वारा किया गया. विद्यालय के प्राचार्य वितान विश्वास द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें