प्रतिनिधि, मसलिया. मसलिया थाना क्षेत्र की हाड़ोरायडीह में हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल मसलिया प्लस टू उच्च विद्यालय के शिक्षक जयंत कुमार महतो की इलाज के दौरान रिम्स में मौत हो गयी. 28 अक्तूबर को हाड़ोरायडीह वन परिसर के पास बाइक और स्कूटी में जोरदार टक्कर से शिक्षक जयंत कुमार महतो (37) गंभीर रूप से घायल हो गये थे. शिक्षक को नाजुक स्थिति में दुमका अस्पताल ले जाया गया था, वहां से परिजन बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर मिशन ले गये थे. लगातार 15 दिनों तक इलाज चलने के बाद भी स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं आया. उन्हें सिर व हृदय में गंभीर चोट लगी थी. चिकित्सकों ने जवाब दे दिया था. तीन दिन पूर्व परिजनों ने उन्हें रांची रिम्स में भर्ती कराया था. वह अपने पीछे डेढ़ साल के बच्चे के अलावा पत्नी, मां-पिता व एक भाई छोड़ गये हैं. उनका पैतृक घर मसलिया थाना क्षेत्र के गाड़ापाथर गांव में है, वर्तमान में दुमका डंगालपाड़ा में परिवार के साथ रहते थे. रोजाना जयंत कुमार महतो मसलिया प्लस टू उच्च विद्यालय स्कूटी से आना जाना करते थे. विद्यालय परिवार की ओर से शिक्षकों ने शोक जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है