देवघर. सिने स्टार सह भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती शनिवार को चार्टड प्लेन से देवघर एयरपोर्ट आये और यहां से हेलीकॉप्टर से नाला व शिकारीपड़ा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए रवाना हुए. साथ ही चुनावी सभा से वापस देवघर एयरपोर्ट आये व मुंबई के लिए रवाना हो गये. इस दौरान मिथुन चक्रवर्ती देवघर एयरपोर्ट पर करीब एक घंटे तक रुके. उन्होंने एयरपोर्ट से ही बाबा बैद्यनाथ काे नमन किया. मिथुन ने कहा कि बाबाधाम के बारे में वह अक्सर अपने मित्रों से सुनते हैं. कोलकाता के उनके कई मित्र देवघर में बाबा का दर्शन करने आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार इस बार बनने जा रही है. अबतक जिन-जिन विधानसभा चुनाव में सभा को संबोधित किया, वहां अप्रत्याशित भीड़ देखने को मिली है. भाजपा के प्रति इस इलाके में लोगों में उत्साह है. लोग परिवर्तन चाह रहे हैं. झारखंड की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के साथ चलने वाली है. देवघर एयरपोर्ट पर मिथुन का स्वागत करने वालों में भाजपा नेता हरिकिशोर सिंह व जिला कोषाध्यक्ष विनय चंद्रवंशी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है