मेदिनीनगर. भारतीय जन नाट्य संघ की पलामू इकाई ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनायी. शुक्रवार की देर शाम इप्टा के सदस्यों ने स्टेशन रोड स्थित भगवान बिरसा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद इप्टा के कलाकारों ने जनवादी गीत प्रस्तुत किया. कलाकारों ने शहीदों तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचायेंगे और बोल रे भाई झारखंडी, बोलो झारखंड गीत सहित कई जनवादी गीत प्रस्तुत कर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता इप्टा के जिलाध्यक्ष प्रेम भसीन ने की. उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा स्वतंत्रता संग्राम के ऐसे योद्धा थे, जिन्होंने अंग्रेजी हुकूमत से लोहा लिया. जल, जंगल व जमीन की रक्षा के अलावा अंग्रेजी हुकूमत के जुल्म, अत्याचार व शोषण के खिलाफ क्रांति का बिगुल फूंका था. कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश सिंह ने कहा कि बिरसा मुंडा ने साम्राज्यवादी नीतियों का विरोध करते हुए अपनी शहादत दी है. उनके आदर्श जीवन से सीख लेते हुए अन्याय, अत्याचार, शोषण व जुल्म के खिलाफ मुखर होने की जरूरत है. मौके पर इप्टा के राष्ट्रीय सचिव शैलेंद्र कुमार, उपेंद्र मिश्रा, गोविंद प्रसाद, अरुण चौधरी, अभय मिश्रा, राजीव रंजन, समरेश सिंह, संजीव कुमार संजू, शशि पांडेय, रविशंकर, प्रेम प्रकाश, दिनेश शर्मा, अजीत, भोला सहित कई सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है