लातेहार. लातेहार और मनिका में विधानसभा चुनाव के बाद जिला प्रशासन मतगणना की तैयारी मे जुट गया है. राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच इवीएम को सुरक्षित रखा गया है. यहां की सुरक्षा सीआरपीएफ, आइआरबी व जिला पुलिस के हाथों में है. यहां 24 घंटे तक फोर्स की तैनाती की गयी है. 23 नवंबर की सुबह आठ बजे से दोनाें विधानसभा के वोटों की गिनती शुरू होगी. लातेहार अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अजय कुमार रजक ने बताया कि दोनों विधानसभा के लिए 16-16 टेबल लगाये गये हैं. वहीं पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए आठ टेबल लगाये गये हैं. लातेहार विधानसभा के लिए वोटों की गिनती 23 राउंड, जबकि मनिका विस में वोटों की गिनती 21 राउंड में होगी. मतगणना केंद्र में पानी, बिजली, शौचालय समेत अन्य सुविधाएं मुहैया करायी गयी है. ज्ञात हो कि 13 नवंबर को जिला में मतदान के बाद इवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित वज्रगृह में उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव और संबंधित प्रत्याशी के प्रतिनिधि की उपस्थिति में सील कर जमा कराया गया था. मतगणना को लेकर उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता व पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने वज्रगृह में पदाधिकारियों को पूरी तन्मयता से कार्य करने का निर्देश दिया है. राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित वज्रगृह के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. विभिन्न प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित वज्रगृह के बाहर टेंट लगाया गया है. टेंट में दोनों विधानसभा के लिए अलग-अलग एलइडी टीवी लगाया गया है, जिससे प्रत्याशियों के प्रतिनिधि सीसीटीवी से वज्रगृह की निगरानी करते रहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है