मुजफ्फरपुर. जिले के 15 सौ से अधिक स्कूल फैसिलिटी एंड प्रोफाइल अपडेट नहीं कर रहे हैं. इसको लेकर डीइओ अजय कुमार सिंह ने दूसरी बार रिमाइंडर भेजा है. उन्होंने सभी संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापकों को 18 नवंबर तक इस कार्य को हर हाल में पूरा करने को कहा है. कार्य पूर्ण नहीं होने की स्थिति में संबंधित प्रधानाध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. 596 स्कूलों ने स्कूल फैसिलिटी प्रोफाइल प्रोग्रेशन, 564 स्कूलों ने टीचर प्रोफाइल अपडेशन व 515 स्कूलों ने स्टूडेंट प्रोफाइल अपडेशन का कार्य नहीं किया है. संबंधित स्कूलों को कहा है कि 2024-25 में नामांकित नये स्टूडेंट्स की प्रविष्टि स्टूडेंट प्रोफाइल माॅडयूल के तहत की जायेगी. वर्तमान वर्ष के अनुसार प्रमोशन व संशोधन भी होगा. स्कूलों में कमरों की संख्या, पेयजल, शौचालय, चाहरदीवारी, रैंप, नामांकित बच्चों की संख्या, दिव्यांग बच्चों की संख्या, शिक्षकों के स्वीकृत पद व नियुक्ति से लेकर अन्य जानकारी देनी है. बीइओ को 20 प्रतिशत, डीपीओ एसएसए की ओर से 10 व डीइओ की ओर से पांच प्रतिशत जिलों का भौतिक सत्यापन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है