बीरभूम.
जिले के पाड़ुई थाने की पुलिस ने इलाके से अगवा किये गये व्यापारी को सही-सलामत छुड़ा लिया और अपहरण करने के आरोप में उसके कर्मचारी अब्दुल अजीम को गिरफ्तार कर लिया. अगवा करने के बाद व्यापारी शेख अजहरुद्दीन की रिहाई के बदले अपहर्ताओं ने 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. धमकाया भी था कि अपहरण के बारे में पुलिस या किसी और को बताने पर बंधक को जान से मार दिया जायेगा. उसके बाद पीड़ित परिवार की शिकायत पर उक्त थाने की पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुट गयी. इस क्रम में अपहर्ता तक पुलिस पहुंच गयी और उसके कब्जे से बंधक को छुड़ा लिया. मुख्य अपहर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया. अपहरण करने के आरोपी का नाम अब्दुल अजीम अजहर और बंधक बनाये गये व्यापारी का नाम शेख अजहरुद्दीन बताया गया है. शनिवार को सिउड़ी कोर्ट में पेश करने पर आरोपी अब्दुल अजीम को पुलिस रिमांड में लॉकअप भेज दिया गया. वहां आरोपी से पूछताछ में लगी पुलिस यह जानने में लगी है कि अपहरण-कांड में और कौन-कौन लोग शामिल थे. पुलिस ने आगे बताया कि जिले के पाड़ुई थाना क्षेत्र के महुलारा गांव से व्यापारी शेख अजहरुद्दीन को अगवा किया गया था. उसकी ऑटोमोबाइल कलपुर्जों की दुकान है. पुलिस के अनुसार शुक्रवार को शाम उस दुकान का कर्मचारी अब्दुल अजीम, अपने मालिक शेख अज़हर को बाइक से चाय पीने के लिए ले गया था. कुछ दूर अजीम के छह और साथी उनका इंतजार कर रहे थे.वहां पहुंचते ही शेख अजहर को उन लोगों ने जबरन एक कार में बैठाया और वहां से फरार हो गये. अपहर्ताओं के कहने पर रात करीब 9:00 बजे बंधक बने अजहर ने अपने फोन से कॉल कर परिवार से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी. उसके बाद पीड़ित परिवार ने रात में ही पुलिस से संपर्क किया. शिकायत मिलते ही पाडुई व सिउड़ी थाने की पुलिस ने तेजी से जांच शुरू कर दी. मोबाइल टावर लोकेशन को ट्रैक करते हुए पुलिस अपहर्ता के ठिकाने पर पहुंच गयी और बंधक व्यापारी को छुड़ा लिया. वहां से अपहरण के मुख्य आरोपी अब्दुल अजीम को गिरफ्तार भी कर लिया गया. बाकी आरोपी कौन-कौन थे, उनकी तलाश में पुलिस लग गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है