बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के कैंजरी पंचायत के गवास बिंदटोली में सीपीआईएम के बेलदौर में दो दिवसीय अंचल स्तरीय 24वां लोकल सम्मेलन कामरेड सीताराम येचुरी नगर बिंदटोली गवास में संपन्न हुआ. उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ वयोवृद्ध नेता कामरेड नागेश्वर सिंह के द्वारा झंडोत्तोलन कर किया गया. वही झंडोत्तोलन के बाद बिंदटोली हटिया गवास मैदान में आम सभा की गई. जिसकी अध्यक्षता पूर्व पंचायत समिति सदस्य अनिल कुमार सिंह ने किया. सभा को संबोधित करते हुए पार्टी विधायक दल के नेता कामरेड अजय कुमार ने कहा कि आज हमारा देश आजादी के बाद से अब तक के सबसे खराब दौर से गुजर रहा है. देश की बागडोर ऐसे लोगों के हाथ में है, जो लगातार देश के संविधान, धर्मनिरपेक्षता और जनतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करने में लगा है. देश में लगातार मंहगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार रोज नये नये रिकॉर्ड स्थापित कर रही है. जबकि विपक्षी दलों के मुंह को बंद करने के लिए मोदी सरकार ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स जैसे संवैधानिक संस्थाओं का इस्तेमाल उनके खिलाफ कर रहा है. वही भाजपा सरकार आम लोगों का ध्यान मूल समस्याओं से भटकाने के लिए सांप्रदायिक ध्रुवीकरण का सहारा लेकर देश की एकता अखंडता को कमजोर करने में लगी है. बेलदौर के किसानों की जमीन बचाने की चिंता पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार ट्रेंडेंशियल एक्ट बना हुआ है, जो कानून स्पष्ट कहता है कि 12 वर्ष या उससे अधिक समय से जिस जमीन पर जो काबिज है,वह जमीन उसका है. उन्होंने जोर देकर कहा कि बेलदौर के किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है,सभी किसान अपने वाजिब हक अधिकार के लिए संगठित होकर सीपीआइएम के नेतृत्व में निर्णायक लड़ाई लड़ने के लिए आगे आएं. सम्मेलन में पूरे अंचल के सभी 14 ब्रांचों के सम्मेलनों से निर्वाचित कुल 71 प्रतिनिधियों का विशेष सत्र कामरेड तेजनारायण गुप्ता, कामरेड बिंदेश्वरी सिंह एवं कामरेड विधान मंडल के अध्यक्ष मंडली में शुरू हुआ. बैठक में सर्वसम्मति से 13 सदस्यीय नई लोकल कमेटी का चयन किया गया. जिसमें विनय कुमार सिंह, अमीर कुमार, अमरेश कुमार, तेजनारायण गुप्ता, विधान मंडल, लालो चौधरी, सुरेश पंडित, रामानन्द राम, जयमाला देवी, शैलेन्द्र गुप्ता, बिपिन यादव, महेश्वर प्रसाद वर्मा, रामचन्द्र पान, शिवजी निषाद शामिल हैं. सम्मेलन का समापन पार्टी जिला सचिव कामरेड संजय कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है