शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र के पौकरी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 05 बंगाली काला गांव में दो माह से जलापूर्ति ठप रहने को लेकर ग्रामीण परेशान हैं. जबकि बंगाली काला गांव में खैरा नैया जाति के ही लोग रहते हैं. ग्रामीण शिलधर खैरा, श्याम खैरा, सिकंदर खैरा, इन्देव खेरा सहित दर्जनों से ज्यादा ग्रामीणों ने बताया कि जलमिनार का टंकी भी फट गया साथ ही साथ जलमिनार का मोटर भी जला हुआ है जिस कारण हमलोगों को दो माह से शुद्ध पेयजल आपूर्ति नहीं हो रहा हैं. ग्रामीणों ने बताया कि पानी दुसरे जगहों से लाकर अपना प्यास बुझाते है और दुसरा अन्य काम करते हैं. बताया के जनप्रतिनिधियों को कई बार कहे लेकिन अभी तक जलमिनार से जलापूर्ति नहीं हो रहा हैं. वही वार्ड सदस्य संजय मंडल ने बताया कि इसकी सूचना पीएचईडी विभाग को दी गई है लेकिन अभी तक केवल आश्वासन ही मिला है. वही विभाग के कनीय अभियंता रमेश कुमार द्वारा बताया गया कि विभाग कर्मी को भेज कर जांच कर जल्द से जल्द ही जलमिनार से जलापूर्ति करा दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है