15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

140 बंडल अवैध लॉटरी टिकट के साथ आरोपी हुआ गिरफ्तार, करोड़ों का है कारोबार

शिल्पांचल में अवैध लॉटरी टिकट का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. पुलिस की लगातार कार्रवाई के बावजूद भी इसपर अंकुश लगने के बजाय यह और भी फैलता जा रहा है. आसनसोल साउथ, आसनसोल नॉर्थ, जमुड़िया, अंडाल, पांडवेश्वर, कुल्टी आदि थाना इलाकों में पुलिसिया कार्रवाई जमकर हुई, करोड़ो रूपये का अवैध लॉटरी टिकट के साथ दर्जनों आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई, इसके बावजूद यह कारोबार बंद नहीं हुआ.

आसनसोल.

शिल्पांचल में अवैध लॉटरी टिकट का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. पुलिस की लगातार कार्रवाई के बावजूद भी इसपर अंकुश लगने के बजाय यह और भी फैलता जा रहा है. आसनसोल साउथ, आसनसोल नॉर्थ, जमुड़िया, अंडाल, पांडवेश्वर, कुल्टी आदि थाना इलाकों में पुलिसिया कार्रवाई जमकर हुई, करोड़ो रूपये का अवैध लॉटरी टिकट के साथ दर्जनों आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई, इसके बावजूद यह कारोबार बंद नहीं हुआ. शुक्रवार को खुफिया विभाग (डीडी) के अवर निरीक्षक शाहिद अंसारी ने आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र गीतांजलि ढाबा के पास छापेमारी कर ऑटो से भागते हुए स्थानीय ओके रोड इलाके का निवासी मोहम्मद शहनवाज आलम को पकड़ा. उसके पास से विभिन्न कंपनी के 140 बंडल अवैध लॉटरी का टिकट बरामद किया. यह टिकट वह किसी को सप्लाई करने के लिए जा रहा था. श्री अंसारी की शिकायत पर आसनसोल नॉर्थ थाना कांड संख्या 561/24 में बीएनएस की धारा 297/319(2)/318(4)/336(2)/338/336(3)/336(4)/340(1)/340(2)/339/61(2) और लॉटरी रेगुलेशन एक्ट 1998 की धारा 7(3) के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई. आरोपी को शनिवार अदालत में पेश किया गया. जहां उसकी जमानत खारिज हो गयी और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गौरतलब है कि कुल्टी थाना क्षेत्र अंर्तगत कुछ दिनों पहले डीडी की टीम ने लगातार छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध लॉटरी के टिकटों के साथ अनेकों आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इस घटना के कुछ दिनों बाद ही शुक्रवार को आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र में कार्रवाई हुई. डीडी के अवर निरीक्षक श्री अंसारी ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्हें सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध लॉटरी टिकट सप्लाई करने के लिए गीतांजलि ढाबा के पास आएगा. जिसके आधार पर उसने अपनी टीम के साथ इलाके की घेराबंदी की. उसी दौरान ऑटो से शहनवाज आलम आया. उसे रोकते ही वह भागने लगा. पुलिस का शक बढ़ गया कि यह वही व्यक्ति है, जिसे पकड़ने के लिए पूरी टीम लगायी गयी है. उसे घेरकर पकड़ा गया. उसके ऑटो में सामान से भरा कुछ बोरा था. बोरों की जांच करने पर लॉटरी का टिकट निकला. जिसका कोई वैध कागजात वह नहीं दिखा पाया. जिसके उपरांत उसे गिरफ्तार किया गया और ऑटो के साथ लॉटरी का टिकट भी जब्त किया गया.

झारखंड से सप्लाई होते हैं अवैध लॉटरी के टिकट, सरकार को राजस्व का भारी घाटा

अवैध लॉटरी टिकट को लेकर हुई छापेमारियों में यह बात सामने आयी है कि यह सारा अवैध टिकट झारखंड राज्य के विभिन्न इलाकों में छपकर बंगाल के विभिन्न जिलों में सप्लाई होता है. एक मामले में बिहार से भी टिकट सप्लाई होने का खुलासा हुआ था. झारखंड के भी अनेकों आरोपीगिरफ्तार हुए हैं. प्रतिमाह करोड़ो की अवैध लॉटरी टिकटों की खपत शिल्पांचल में होती है. इससे सरकार को भारी राजस्व का नुकसान हो रहा है. जिसे लेकर खुफिया विभाग और थाना की पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इसके बावजूद इसपर अंकुश नहीं लग पा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें