कटिहार. राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर शनिवार को जिला प्रशासन की ओर से समाहरणालय के एनआइसी सभागार में चेंजिंग नेचर ऑफ प्रेस (प्रेस का बदलता स्वरूप) विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने कहा कि राष्ट्र निर्माण व लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाये रखने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका हमेशा से रही है. उन्होंने कहा कि अगर जिम्मेवारी के साथ पत्रकारिता होती है तो निश्चित रूप से लोकतंत्र एवं राष्ट्र के निर्माण की दिशा में सार्थक पहल मानी जाती है. मीडिया प्रतिनिधियों से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि हमेशा से सरकार की योजनाओं को आमलोगों तक पहुंचाने में मीडिया महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रही है. कटिहार जिला को बेहतर बनाने की दिशा में भी मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि हमेशा से समाज व लोकतंत्र का आईना मीडिया ही रहा है. उन्होंने कहा कि हाशिए पर खड़ी आबादी तक मूलभूत सुविधा पहुंच जाय. इसमें मीडिया महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. उन्होंने बताया कि कई गांव में लोगों को बेसिक सुविधा भी नहीं मिल पाती है. पर मीडिया इस मुद्दे को सामने लाती है और प्रशासन व सरकार का ध्यान उस पर जाती है तथा उस गांव का विकास बेहतर हो जाता है. सही मायने में इसी तरह राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है. डीएम ने कहा कि मीडिया कर्मियों को निष्पक्ष तरीके से काम करने में कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. चुनौतियों का सामना करते हुए मीडिया ने लोकतांत्रिक मूल्यों की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. सरकार की योजनाओं को आमलोगों तक पहुंचने में भी मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. कार्यक्रम में विचार प्रकट करते हुए कई मीडिया प्रतिनिधियों ने कहा कि यह सही है कि हाल के वर्षों में प्रेस का स्वरूप बदला है. खासकर सोशल मीडिया के स्वरूप में गजब का बदलाव आया है. पत्रकारों ने कहा कि मीडिया हमेशा से निष्पक्ष पत्रकारिता के जरिये लोकतंत्र एवं राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका निभाती रही है. कई पत्रकारों ने कहा कि जिला प्रशासन एवं मीडिया के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए जरूरी है कि कि प्रत्येक माह जिला प्रशासन के स्तर से एक मीडिया ब्रीफिंग होनी चाहिए. इस अवसर पर अपर समाहर्ता सुमन प्रसाद साह सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है