कोलकाता
. महानगर के हेरिटेज न्यू मार्केट का अस्तित्व बचाए रखने के लिए मार्केट की इमारत में सेस्मिक बीम लगाये जायेंगे. यह तकनीक राज्य में पहली बार कोलकाता नगर निगम द्वारा उपयोग में लायी जा रही है. इसके लिए कई तैयारियों की आवश्यकता है. इसके बाद ही सेस्मिक बीम लगाने का अंतिम निर्णय लिया जायेगा.बता दें कि करीब 150 साल पहले कोलकाता नगर निगम ने न्यू मार्केट का अधिग्रहण कर किया था. हाल के आंकड़ों के अनुसार, कम से कम 3,000 व्यापारी प्रतिदिन यहां पहुंचते हैं. इस हेरिटेज बिल्डिंग की सुरक्षा के लिए यहां सेस्मिक बीम लगाने की व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए करीब 26 करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार की जा चुकी है. हाल में ही निगम के मार्केट विभाग के मेयर परिषद सदस्य अमीरुद्दीन बॉब ने अन्य विभागीय इंजीनियरों के साथ न्यू मार्केट क्षेत्र का दौरा किया था. जल्द मार्केट का नवीनीकरण कार्य शुरू होगा.कोलकाता नगर निगम सूत्रों के मुताबिक, भूकंपीय किरणें काफी हद तक टावरों की तरह होती हैं. न्यू मार्केट के प्रवेश द्वार पर इसे लगाया जायेगा. लेकिन इसे इंस्टॉल करने के लिए काफी जगह की जरूरत होती है. इसलिए सबसे पहले व्यापारियों से चर्चा जरूरी है. क्योंकि कुछ व्यवसायियों को अस्थायी रूप से स्थानांतरित किये जाने की जरूरत पड़ेगी. निगम के एक अधिकारी ने बताया कि संबंधित पक्षों से चर्चा करने के बाद कार्य शुरू किया जायेगा. अंतिम फैसला मेयर फिरहाद हकीम लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है