गया. शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में टिल्हा धर्मशाला पश्चिमी गेट के पास बाबू साव के मकान में किराये पर चल रहे कबाड़ी की एक दुकान में शनिवार की दोपहर जोरदार विस्फोट हुआ. इस हादसे में कबाड़ी दुकानदार कोतवाली थाना क्षेत्र के इकबाल नगर मुहल्ले के रहनेवाले मोहम्मद जहूर मंसूरी के दोनों हाथ उड़ गये. लहूलुहान स्थिति में रोता-चिल्लाता कबाड़ी दुकानदार बाहर निकल कर छटपटाने लगा, तो वहां आसपास मौजूद आसपास के लोगों के होश उड़ गये. यह विस्फोट इतना जोरदार था कि इसकी तेज आवाज से मुहल्लेवासी व आसपास के दुकानदार डर गये. वहां पर अफरातफरी की स्थिति कायम हो गयी. सड़क पर वाहनों की आवाजाही थोड़ी देर के लिए रुक गयी. घटना की जानकारी पाते ही बारी-बारी से डायल 112 की पुलिस, सिविल लाइंस थानाध्यक्ष शमीम अहमद व सिटी एएसपी पारसनाथ साहू सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी वहां पहुंचे और मामले की छानबीन की. वहीं, घायल कबाड़ी दुकानदार को मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन, उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया. इधर, शहर के पॉश इलाके में दिनदहाड़े हुए विस्फोट की घटना को एसएसपी आशीष भारती ने गंभीरता से लिया और घटनास्थल पर बम निरोधक दस्ता व फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम को भेजा. घटनास्थल पर सिटी एएसपी की मौजूदगी में बम निरोधक दस्ता व एफएसएल की टीम ने काफी बारीक से वहां से सैंपल एकत्रित करना शुरू किया.
बम में किस प्रकार के बारूद का किया गया था इस्तेमाल, पता लगाने में जुटी है टीम
जानकारी के अनुसार, दुकान में बम ब्लास्ट होने की घटना से पुलिस के जेहन में कई सवालों को जन्म दे दिया है. इन सभी सवालों का जवाब जानने को लेकर सिटी एएसपी सहित अन्य वरीय अधिकारी घंटों वहां जमे रहे. सबसे पहले पुलिस की एक टीम घायल कबाड़ी दुकानदार के का इतिहास खंगालने में जुट गयी. वह टीम कबाड़ी दुकानदार के घर कोतवाली थाना क्षेत्र के इकबालनगर मुहल्ले में पहुंची और कोतवाली थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा के सहयोग से घायल कबाड़ी दुकानदार के इतिहास को खंगाला. लेकिन, घंटों प्रयास के बाद उसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं पता चला. वहीं, इस मामले की जांच में जुटी एफएसएल व बम निरोधक दस्ते ने घटनास्थल से ऐसे सबूत एकत्रित करने का प्रयास में जुटी है, जिससे पता चल सके कि बम बनाने में प्रयुक्त किया गया विस्फोटक पदार्थ किस प्रकार का है.
घायल कबाड़ी दुकानदार ने क्या कहा
घायल कबाड़ी दुकानदार मोहम्मद जहूर मंसूरी ने बताया कि अन्य दिनों की भांति वह अपनी दुकान में कबाड़ी से संबंधित सामान को अलग-अलग स्थानों पर एकत्रित कर रहा था, ताकि उसे बेचने को लेकर बाहर भेजने के दौरान ट्रांसपोर्टिंग में सुविधा हो. इस बीच एक छोटे से बैग से कुछ निकला. उसको छूते ही विस्फोट कर गया. मो जहूर ने बताया कि वह बम की तरह ही विस्फोट किया. देखने से कुछ पता नहीं चल सका. धमाके में दोनों हाथ बुरी तरह जख्मी हो गये. दोनों हाथ में गहरे जख्म है. एक हाथ की कुछ उंंगलियां उतर गयी हैं.क्या कहते हैं एसएसपी
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि इस मामले की जांच को लेकर सिटी एएसपी पारसनाथ साहू के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है. इसमें सिविल लाइंस थानाध्यक्ष शमीम अहमद सहित कई दारोगा, बम निरोधक दस्ता, एफएसएल व टेक्निकल सेल के पुलिस पदाधिकारियों को लगाया गया है. कई बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है. पूरी गंभीरता से मॉनीटरिंग की जा रही है. जल्द ही विस्फोट के कारणों को पता लगा लिया जायेगा.दारोगा के बयान पर दर्ज हो रही है प्राथमिकी
इधर, सिविल लाइंस थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि घायल कबाड़ी दुकानदार से बयान लिया गया है. लेकिन, यह मामला विस्फोट से जुड़ा है. इस कारण इसमें दारोगा के बयान पर सिविल लाइंस थाने में विस्फोटक अधिनियम सहित अन्य धाराओं के तहत की जा रही है. बम कहां से आया और कैसे आया, इससे संबंधित सभी बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है. वरीय अधिकारियों की मॉनीटरिंग व दिशा-निर्देशन में छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है