भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहन गुप्ता ने गांडेय विधानसभा के सिहोडीह स्थित प्रधान चुनाव कार्यालय में शनिवार को प्रेस वार्ता की. कहा कि झारखंड सरकार लोकतंत्र की सीमा को लांघने रही है. अबकी बार घुसपैठियों के सहारे सरकार बनाने का प्रयास हो रहा है. कहा कि देश व राज्यहित को दरकिनार कर घुसैपठियों को बसाने का काम हेमंत सरकार कर रही है. कहा कि झारखंड में पांच साल में 15 प्रतिशत आदिवासियों की जनसंख्या कम हो गयी है. पांच साल में इतनी कम जनसंख्या कहीं भी नहीं हुई है. कहा कि 2023 में पुलिस महानिदेशक ने पत्र लिखकर घुसपैठिये के प्रवेश की सूचना के बारे में कहा था. बताया था कि बंगलादेश से घुसपैठिये प्रवेश करके पहले सरकारी दस्तावेज तैयार करते हैं और मतदाता सूची में नाम दर्ज करा लेते हैं. यह आतंरिक सुरक्षा पर खतरा भी बताया था. प्रेस वार्ता में कामेश्वर पासवान भी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है