चाईबासा.
चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ की ओर से एसआर रुंगटा बी-डिवीजन लीग आयोजित की गयी है. यहां शनिवार को खेले गये मैच में स्टूडेंट क्लब(एससी) चाईबासा ने नेशनल क्रिकेट क्लब (एनसीसी) बड़ाजामदा को पांच विकेटों से हरा कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. आज के मैच में टॉस नेशनल क्रिकेट क्लब बड़ाजामदा की टीम ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी टीम 29.5 ओवर में 167 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. उद्घाटक बल्लेबाज प्रवीण साहनी ने नौ चौके व चार छक्के की मदद से 85 रनों की शानदार पारी खेली. जबकि आशीष प्रजापति ने 30 व अतुल्य कुमार सिंह ने 19 रन बनाये. स्टूडेंट क्लब चाईबासा की ओर से मो वसीम, अतुल, मो साकिब व मनीष कुमार ने दो-दो विकेट हासिल किये.स्टूडेंट क्लब की टीम 171 रन बनाकर मैच जीता
इधर, लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टूडेंट क्लब की टीम ने 20.5 ओवर में 171 रन बनाकर मैच जीत लिया. स्टूडेंट क्लब की ओर से पारी की शुरुआत करने आये मो साकिब ने नौ चौके एवं तीन छक्के की सहायता से 64 रनों की उम्दा पारी खेलकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभायी. अन्य बल्लेबाजों में आकाश यादव ने 35 व आदर्श कुमार ने 32 रनों का योगदान दिया. नेशनल क्रिकेट क्लब की ओर से आयुष आर्या ने दो विकेट, प्रिंस गुप्ता, अनिल कुमार व कृष्णा चौरसिया को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है