AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी20 में पाकिस्तान को 13 रन से हरा दिया. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में शनिवार को हुए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 147 रन बनाए, जिसके जवाब में पाकिस्तान 134 रन ही बना सका. एकदिवसीय सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टी20 सीरीज में भी क्लीन स्वीप करने का इरादा जताया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज के पहले दो मैच जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है. तीसरा टी20 मुकाबला सोमवार को होबार्ट में खेला जाएगा.
पाकिस्तानी गेंदबाजों की मेहनत पर फील्डरों ने फेरा पानी
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान जोश इंग्लिश ने दूसरे टी20I मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी. ओपनर मैट शॉर्ट और जैक फ्रेजर मैकगुर्क ने 20 गेंद में 50 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को तेज शुरुआत दिलायी. ऑस्ट्रेलिया का यह टी20I में सबसे तेज अर्धशतक है. शाहीन शाह अफरीदी के पहले ओवर में मैकगुर्क ने लगातार गेंदों में तीन चौके और छक्का जड़ा जबकि मैट शॉर्ट ने नसीम शाह का स्वागत छक्के और चौके से किया. मैट शॉर्ट ने 32 रन बनाए जबकि मैकगुर्क ने 20 रनों का योगदान दिया.
पाकिस्तानी गेंदबाजों ने मैच में वापसी करते हुए ऑस्ट्रलिया के तीन विकेट गिरा दिए. राउफ ने अपने पहले ओवर में मैकगुर्क और कप्तान इंग्लिश को चलता किया जबकि अब्बास ने शॉर्ट को पवेलियन की राह दिखाई. 52 रन पर पहला विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए. हालांकि गेंदबाजों की सफलता पर फील्डरों ने पानी फेर दिया. पाकिस्तान ने इस मैच में तीन कैच छोड़े. मार्कस स्टोइनिस को इस मैच में दो जीवनदान मिले. मध्यक्रम में ग्लेन मैक्सवेल 21 और एरोन हार्डी के 28 रनों की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 147 रन तक पहुंची. पाकिस्तान की ओर से हारिस राउफ ने 4 विकेट लिए जबकि अब्बास अफरीदी ने 3 विकेट लिए.
ऑस्ट्रेलियाई की कसी हुई गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान पस्त
148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम मात्र 3 रन बनाकर नाथन एलिस की गेंद पर सस्ते में आउट हो गये. 17 रन पर ही पाकिस्तान ने अपने दो विकेट गंवा दिए. ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की. 9वें ओवर तक पाकिस्तान के बल्लेबाज कोई बाउंड्री नहीं लगा पाए. इस दौरान पाकिस्तान ने चार विकेट भी गंवा दिए. उस्मान और इरफान ने 58 रन की साझेदारी के साथ मैच में पाकिस्तान की वापसी कराने की कोशिश की, लेकिन तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन ने उस्मान को 16वें ओवर में आउट कर पाकिस्तान की उम्मीदें खत्म कर दीं.
तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 26 रन पर पांच विकेट चटकाये. जॉनसन ने पाकिस्तान के शीर्ष क्रम को झकझोर दिया, जिससे जीत के लिए 148 रन का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम आखिरी ओवर में 134 रन पर आउट हो गयी. पाकिस्तान के लिए उस्मान खान ने 52 रन और इरफान खान ने नाबाद 37 रन बनाए. टीम का कोई अन्य बल्लेबाज प्रभावी योगदान नहीं दे सका. कप्तान मोहम्मद रिजवान ही दोहरे आंकड़े को पार करने वाले टीम के सिर्फ तीसरे बल्लेबाज रहे. एडम जम्पा ने अपने आखिरी ओवर में दो विकेट लिये. उन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 19 रन दिये.
ऑस्टेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में दूसरे टी20I में पाकिस्तान को 13 रन से शिकस्त देकर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. एकदिवसीय श्रृंखला में 1-2 से हार के बाद टी20I में नये कप्तान जोश इंग्लिश की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया की निगाहें सोमवार को होबार्ट में क्लीन स्वीप करने पर टिकी होंगी.